अफगान तालिबान न्यूज़ विदेश जगत
अफगानिस्तान से एक लड़की की चिट्ठी:तालिबान के राज में मेरे जैसी लड़कियां पढ़ाई छोड़ घर बैठीं, नौकरी करने वाली महिलाएं भीख मांग रहीं
अफगानिस्तान की जाहिदा ने एक चिट्ठी लिखी है। ये साल भर बाद उसकी दूसरी चिट्ठी है। जाहिदा ने जब पहली चिट्ठी लिखी थी, तब तालिबान की फौज ने उनके शहर में घुसना शुरू किया था। अब देश में उसकी सरकार है।