बंगाल देश विशेष
गांगुली को सांसद पद ऑफर कर सकती हैं ममता:तीन मंत्री जाने से दबाव में TMC, गांगुली के जरिए बड़े दांव की तैयारी
BCCI के अध्यक्ष पद से सौरव गांगुली का कार्यकाल खत्म होने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उन्हें सांसद बनाने की तैयारी में हैं। साथ ही गांगुली को बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (CAB) के प्रेसिडेंट पद पर जीत दिलाने में TMC ने पूरा जोर लगा दिया है।