Budget देश विशेष
बात बराबरी की:गणित को मर्दाना विषय बनाने की साजिश इस हद तक हुई कि महिलाओं के कपड़े तक नए सिरे से डिजाइन कर दिए गए
सिल्क की हल्की सुनहरी साड़ी में सतर कंधे और चुस्त जवाबों से लैस केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का वीडियो वायरल हो रहा है। बजट के बाद प्रेस से बातचीत के दौरान एक वाकया घटा। हुआ ये कि पुरुष पत्रकारों के दनादन आते सवालों के बीच एक महिला पत्रकार ने भी सवाल किया, लेकिन इससे पहले कि उसकी बात पूरी हो पाती, वहां मौजूद एक अधिकारी ने रिपोर्टर को टोक दिया। इस पर निर्मला ने अधिकारी को ही घेरते हुए पूछा- आपने महिला पत्रकार को ही क्यों एक सवाल करने को कहा? इससे पहले पुरुषों को तो आपने नहीं रोका था।