टेक्नोलॉजी कारोबार
जियो ने 11 शहरों में लॉन्च की ट्रू 5G सर्विस:लखनऊ, त्रिवेंद्रम, मैसूर जैसे शहर शामिल, फ्री अनलिमिटेड 5G डेटा मिलेगा
रिलायंस जियो ने आज बुधवार (28 दिसंबर) को 11 शहरों में अपनी ट्रू 5G सर्विस लॉन्च की है। इन शहरों में लखनऊ, त्रिवेंद्रम, मैसूर, नासिक, औरंगाबाद, चंडीगढ़, मोहाली, पंचकुला, जीरकपुर, खरार और डेराबस्सी है।