बाबा खाटूश्याम का लक्खी मेला आज से शुरू हो गया है। बाबा का तिलक और श्रृंगार होने के बाद मंगलवार शाम 5 बजे से मंदिर को भक्तों के दर्शनों के लिए खोल दिया गया था। अलग-अलग राज्यों से आए भक्तों के लिए 24 घंटे बाबा का दरबार खुला रहेगा। 4 मार्च तक भरने वाले मेले में 200 से ज्यादा घंटे तक भक्त लगातार अपने लखदातार के दर्शन करेंगे।
मेले में मंगलवार शाम से ही भक्तों का आना शुरू हो गया था। देर रात तक भक्त लाइन में लगे और दर्शन किए। मेले के पहले दिन बुधवार सुबह भक्तों बाबा की झांकी के दर्शन किए। इस बार खाटू कस्बे और मंदिर परिसर में हुए बदलावों के बाद भक्तों को 7 सेकेंड तक बाबा के दर्शन होंगे।
पहली बार घुड़सवार पुलिस तैनात
खाटूश्याम के फाल्गुन मेले में पहली बार घुड़सवार पुलिस तैनात की गई है। राजस्थान पुलिस के 15 जवान 15 घोड़ों पर सवार मेले की निगरानी में लगे हुए हैं। एसपी करण शर्मा के मुताबिक घोड़ों पर सवार पुलिस के जवान ऊंचाई पर होने के चलते दूर तक नजर रखेंगे। ऐसे में जहां भी कोई समस्या होगी तुरंत वहां व्यवस्था की जाएगी।
30 से 35 लाख से ज्यादा श्रद्धालु करेंगे दर्शन
हर बार खाटू मेले में करीब 30 से 35 लाख श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। इस बार यह आंकड़ा बढ़ने की संभावना है। ऐसे में सुरक्षा के लिहाज से खाटू कस्बे में 4 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इमरजेंसी रिस्पांस टीम और एसडीआरएफ के जवान भी शामिल है। इसके अलावा पूरे मेले की 12 से ज्यादा ड्रोन से निगरानी की जा रही है। जिससे कि यदि कहीं भीड़ का दबाव बढ़ता भी है तो उसे काबू में किया जा सकें।
चैन स्नैचर पर रहेगी नजर
खाटू कस्बे में मेले के दौरान व्यवस्था बनाए रखने के लिए 320 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जिनकी लाइव फीड मेला मजिस्ट्रेट कार्यालय, मंदिर कमेटी ऑफिस, अभय कमांड सेंटर और कंट्रोल रूम से जोड़ी गई है। इन चारों जगह से मेले की एक-एक गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। इसके अलावा चैन स्नैचिंग जैसी वारदातों को रोकने के लिए सादा वर्दी में जवान तैनात किए गए हैं।
भक्त बाबा श्याम को चढ़ा रहे प्रसाद
कोरोना के बाद खाटू श्याम मंदिर में प्रसाद चढ़ाने पर रोक लगा दी गई थी। हाल में मंदिर कमेटी ने मंदिर में प्रसाद चढ़ाना वापस शुरू कर दिया। मंदिर परिसर में 30 पॉइंट्स पर भक्त भगवान को प्रसाद भी चढ़ा रहे हैं। हालांकि दर्शनों के लिए लाइन में लगे किसी भी भक्त को रुकने नहीं दिया जा रहा है।