YuvaBharatNews जयपुर ,राजस्थान
Publised Date : Tuesday Mar 05, 2024
भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड द्वारा संचालित बीपीएनएल पशुपालक कौशल प्रशिक्षण केंद्र किशनगढ़ रेनवाल में एनिमल साइंस एंड टेक्नोलॉजी का प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षणार्थियों को श्री श्री 1008 श्री जयरामपुरी गौशाला डूंगरी कला का भ्रमण करवाया गया। गौशाला के प्रबंधक त्रिलोक जी द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को मोटिवेट किया गया तथा गायों की नस्लो के बारे में भी बताया श्री श्री 1008 श्री जय राम पूरी गौशाला में गिर नस्ल की गायें अधिक है उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को गिर नल की गायों की विशेषताएं बतायी तथा गौशाला में गायों के लिए आवास किस प्रकार से बनाया जाता है आदि विभिन्न जानकारियां प्रशिक्षणार्थियों को दी।