राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने असिस्टेंट इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्टर (ऊर्जा विभाग) परीक्षा-2025 और जूनियर केमिस्ट (जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग) परीक्षा-2025 के एडमिट कार्ड अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं।
ये दोनों परीक्षाएं 1 फरवरी को जयपुर स्थित आयोग मुख्यालय पर आयोजित की जाएंगी। असिस्टेंट इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्टर का पेपर दोपहर 12 बजे से 2:30 बजे तक चलेगा, जबकि जूनियर केमिस्ट का एग्जाम सुबह 11 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक होगा।
आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि असिस्टेंट इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्टर परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड रिक्रूटमेंट टेस्ट (सीबीआरटी) के जरिए होगी। अभ्यर्थी ऑनलाइन परीक्षा की तैयारी के लिए मॉक टेस्ट का अभ्यास जरूर करें, जो आयोग की वेबसाइट पर 'कैंडिडेट इनफॉर्मेशन के कंप्यूटर बेस्ड रिक्रूटमेंट टेस्ट (सीबीआरटी)' सेक्शन में उपलब्ध है। अभ्यर्थी मॉक टेस्ट का आवश्यक रूप से अभ्यास कर लें।
जूनियर केमिस्ट एडमिट कार्ड अपलोड करने के लिए यहां करें क्लिक
सहायक विद्युत निरीक्षक एडमिट कार्ड अपलोड करने के लिए यहां करें क्लिक
OMR शीट के पांचवें विकल्प को भरने 10 मिनट एक्स्ट्रा मिलेंगे
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आयोग की वेबसाइट पर 'एडमिट कार्ड' लिंक से आवेदन संख्या और जन्मतिथि डालकर प्राप्त कर सकते हैं। वैकल्पिक रूप से, एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन करके 'सिटीजन ऐप्स' में 'रिक्रूटमेंट पोर्टल' से भी डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें, हर प्रश्नपत्र के लिए OMR शीट के पांचवें विकल्प को भरने के लिए 10 मिनट का एक्स्ट्रा समय मिलेगा।
परीक्षा केंद्र पर एंट्री सिर्फ परीक्षा शुरू होने से 60 मिनट पहले तक ही दी जाएगी। उसके बाद किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया जाएगा। इसलिए, अभ्यर्थी समय से पहले पहुंचें ताकि सिक्योरिटी चेक और आईडी वेरिफिकेशन सुचारू रूप से हो सके।
फोटो युक्त पहचान पत्र जरूरी
परीक्षा केंद्र पर पहचान के लिए मूल आधार कार्ड (कलर प्रिंट) जरूरी है। अगर आधार की फोटो पुरानी या क्लियर नही है, तो वैकल्पिक रूप से वोटर आईडी, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस (स्पष्ट रंगीन फोटो वाला) लाएं। एडमिट कार्ड पर भी नया कलर फोटो लगाना जरूरी है। बिना मूल फोटो आईडी के एंट्री नहीं मिलेगी। साथ ही, एडमिट कार्ड के साथ दिए गए निर्देशों को जरूर पढ़ें।
किसी के बहकावे में नहीं आएं-आयोग
आयोग ने चेतावनी दी है कि अभ्यर्थी किसी दलाल, मध्यस्थ या अपराधी के झांसे में न आएं। अगर कोई पास कराने के नाम पर रिश्वत मांगे या लालच दे, तो प्रमाणों सहित आयोग के कंट्रोल रूम (0145-2635200, 2635212, 2635255) या जांच एजेंसी को सूचित करें।
अनुचित साधनों का इस्तेमाल करने पर राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम, 2022 के तहत आजीवन कारावास, 10 करोड़ तक जुर्माना और संपत्ति जब्ती जैसी सख्त सजा हो सकती है।
……….
पढें ये खबर भी….
RAS-2024 मार्क्स री-टोटलिंग के लिए आवेदन शुरू:मेन परीक्षा में फेल उम्मीदवार कर सकते हैं अप्लाई, हर प्रश्न पर 25 रुपए फीस लगेगी
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2024 की मेन परीक्षा परिणाम में असफल रहे अभ्यर्थियों (हॉरिजोंटल श्रेणी- विभागीय कर्मचारी, भूतपूर्व सैनिक, उत्कृष्ट खिलाड़ी व दिव्यांग वर्ग के अतिरिक्त) को नियमानुसार मार्क्स की पुनर्गणना कराने का अवसर दिया गया है। पूरी खबर पढें
खबरें और भी हैं...