क्राइम श्री गंगानगर राजस्थान
दरकते रिश्ते:मोबाइल के विवाद में ले ली पिता की जान, गंडासी के वार से हत्या, बचाव करने आई मां को भी किया घायल
वर्तमान आर्थिक युग में रिश्ते किस तरह से दरक रहे हैें, इसकी एक बानगी गुरुवार देर रात जिले के गजसिंहपुर इलाके के गांव दो एफएफबी में नजर आई, जहां एक कलियुगी पुत्र ने अपने पिता की ही जान ले ली। खास बात यह है कि पिता पुत्र के बीच कोई बड़ा विवाद भी नहीं था।