टेम्पो ड्राइवर ने पिकअप ड्राइवर को थप्पड़ मार दिया। यह विवाद इतना बढ़ा कि बात बदले की भावना पर आ गई। टेम्पो ड्राइवर तो मौके से भाग गया। उसके साथ आए एक नाबालिग को लोगों ने पकड़ लिया। पहले तो उसे जमकर पीटा। फिर उसके कपड़े उतरवाए। उसे न्यूड करके जोधपुर मंडी में घुमाया।
बुधवार को मामला थाने पहुंचा तो पुलिस ने शांतिभंग में दोनों पक्ष के लोगों को गिरफ्तार किया था। गुरुवार को वीडियाे सामने आने के बाद डीसीपी अमृता दुहान एक्शन में आए। उन्होंने कहा कि पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज होगा।
गुस्साई भीड़ ने लोडिंग टेम्पो ड्राइवर के साथ आए एक नाबालिग की पिटाई कर डाली।
साइड लेने की बात को लेकर हुआ था विवाद
घटना शहर के महामंदिर थाना क्षेत्र के भदवासिया स्थित सब्जी मंडी में बुधवार सुबह 8 बजे हुई है। महामंदिर थाना अधिकारी हरीश सोलंकी ने बताया कि भवनेश (23) बुधवार सुबह सब्जी और फ्रूट से भरी पिकअप लेकर मंंडी स्थित अपनी शॉप पर पहुंचा था। उसकी शॉप के बाहर पहले से नागौरी गेट निवासी असलम (23) लोडिंग टेम्पो लेकर खड़ा था।
बेवजह फंसा नाबालिग
टेम्पो को साइड में लेने की बात को लेकर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि असलम ने भवनेश को थप्पड़ मार दिया और फरार हो गया। असलम के साथ एक नाबालिग लड़का था। वह वहीं छूट गया। वहां की भीड़ ने बच्चे को पकड़ लिया।
गुस्साई भीड़ ने बदला लेने के लिए नाबालिग की पिटाई की और बाल पकड़ कर गाली-गलौज की। इसके बाद भीड़ के सामने उसके कपड़े उतरवाए और बीच बाजार उसे घुमाया।
भीड़ ने नाबालिग के साथ मारपीट की और उसके कपड़े उतारवाए दिए।
कल हुआ था मारपीट का मामला दर्ज
इस घटना के बाद दोनों पक्ष थाने पहुंचे थे। भवनेश ने असलम और उसके साथी के खिलाफ महामंदिर थाने में मामला दर्ज करवाया था। असलम ने भवनेश, परमवीर, सागर, अनिल, योगेंद्र समेत कुल 7 लोगों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज करवाया था।
इस पर पुलिस ने इन सभी 7 लोगों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया था। बुधवार तक पुलिस इसे सामान्य मारपीट ही समझ रही थी। गुरुवार को इसका वीडियो सामने आने के बाद मामला पॉक्सो में दर्ज करने की तैयारी है।
ये खबर भी पढ़ें...
जयपुर में ठगी का कॉलसेंटर, 32 लड़के-लड़कियां गिरफ्तार:माइक्रोसॉफ्ट का कर्मचारी बताकर विदेशी लोगों को बनाते थे निशाना
जयपुर में एक बड़े ठगी सेंटर(फर्जी कॉल सेंटर) का खुलासा हुआ है। यहां लड़के-लड़कियां विदेश में बैठे लोगों को ठगते थे। पुलिस ने छापा मारकर 32 युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया है। सेंटर के मालिक और मकान मालिक की तलाश की जा रही है। यह सेंटर चित्रकूट मार्ग स्थित राम जानकी टॉवर के कमरा नंबर तीन से पांच में चल रहा था।
पकड़े गए युवक-युवतियां दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, राजस्थान, मेघालय समेत अन्य जगहों से हैं। इन्हें 40 हजार रुपए तक की सैलरी पर रखा गया था। पूरा मामला करोड़ों रुपयों की ठगी का है। चित्रकूट पुलिस ने बुधवार दोपहर में करीब एक बजे सेंटर पर रेड मारी। (यहां पढ़ें पूरी खबर)