जननी डेस्क. स्तन संपीड़न यानि ब्रेस्ट कम्प्रेशन, स्तनपान के दौरान स्तन को निचोड़ने का एक तरीका है। इससे दूध ग्रंथियों पर दबाव पड़ता है और दूध का बहाव तेज होता है। इस तेज प्रवाह को शिशु सक्रिय रूप से चूसने का प्रयास करता है और अधिक दूध पी पाता है। एक बार स्तनपान की प्रक्रिया ठीक से होने के बाद स्तन अच्छे से खाली हो पाता है और फिर से दूध बनना शुरू होता है।
- यह स्तनपान की प्रक्रिया को आसान बनाता है
गर्भावस्था के बाद कुछ महिलाओं को स्तनपान (breastfeeding after pregnancy) एक मुश्किल प्रक्रिया लगती है। स्तन संपीड़न की इस प्रक्रिया को आसान बनाता है। यह प्रक्रिया तब बहुत कारगर होती है, जब बच्चा सक्रिय रूप से चूसना बंद कर देता है। आपको लगता है कि वह दूध पी रहा है, मगर वह दूध अन्दर नहीं खींचता। जब स्तन संपीड़न के कारण दूध का प्रवाह शुरू हो जाता है, तो वह अपने आप दूध खींचने लगता है। जब शिशु चूस रहा हो तब दबाव बनाए रखें और फिर दबाव छोड़ दें। तब तक संपीड़न दोहराएं जब तक वह सक्रिय रूप से पीना शुरू न कर दे। जब बच्चा संपीड़न के साथ पहले स्तन पर सक्रिय रूप से चूसना बंद कर दे तो दूसरा स्तन दीजिए और यही प्रक्रिया दोहराइए।
- यह दूध नलिकाओं को खोलता है
स्तन संपीड़न के विषय में यह मिथक प्रचलित है कि यह दूध नलिकाओं का मार्ग अवरुद्ध करता है। हालांकि, यह सही नहीं है। बल्कि स्तन संपीड़न की वजह से दूध पर्याप्त मात्रा में निकल पाता है और इसकी वजह से दूध नलिकाएं अधिक सक्रिय होती हैं। ध्यान रखिए स्तन संपीड़न में स्तनों को जबरदस्ती दबाया या निचोड़ा नहीं जाता।
- यह शिशु को सक्रिय बनाता है
सामान्यतया शिशु अपने आप ही दूध चूसते हैं। यह उनकी प्राकृतिक क्रिया होती है। मगर जब दूध का प्रवाह कम हो जाता है, तो वो अधिक खींचने का प्रयास नहीं कर पाता। कई बार वह सो भी जाते हैं। इसकी वजह से वह सक्रिय रूप से स्तनपान नहीं कर पाते। स्तन संपीड़न के बाद दूध का प्रवाह शिशु को सक्रिय बनाता है और वह अपनी भूख को मिटा पाता है।
- यह स्तनों के दर्द को कम करता है
स्तनपान के दौरान स्तनों में दर्द होना स्वाभाविक है। इसके पीछे का एक मुख्य कारण ढंग से स्तनपान नहीं कराना होता है। जब स्तन संपीड़न के कारण यह प्रक्रिया अच्छे से होती है तो दर्द की संभावना भी कम हो जाती है।
स्तन संपीड़न स्तनपान कराने के लिए एक उपयोगी तकनीक है। इस प्रक्रिया का बेहतर ढंग से इस्तेमाल करना स्तनपान की कई समस्याओं को समाप्त कर सकता है।
- सारांश
स्तन संपीड़न, स्तनपान के लिए एक उपयोगी उपकरण है। यह माँ और बच्चे दोनों के लिए स्तनपान की प्रक्रिया को आसान बनाता है और स्तनपान के दौरान नई माँ होने वाली कई समस्याओं का समाधान करता है।
नोट: जननम सही, सटीक और उपयोगी जानकारी उपलब्ध कराने के लिए हमेशा आपके साथ है। लेकिन इसके साथ आपको डॉक्टर से सलाह लेना भी ज़रूरी है।