H&M ने राजस्थान लोकेशन के लिए डिपार्टमेंट मैनेजर की पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। इस पोस्ट पर शॉर्टलिस्ट हुए कैंडिडेट्स को सेल्स और प्रॉफिट से रिलेटेड सभी गोल्स को पूरा करना होगा।
रोल और रिस्पॉन्सिबिलिटी :
- डिपार्टमेंट मैनेजर को सभी कलीग्स और कस्टमर्स को लीड करना होगा।
- टीम के परफॉर्मेंस को इवैल्युएट करना, रेगुलर फीडबैक लेना और ट्रेनिंग से डेवलपमेंट को बढ़ाना।
- सेल्स और प्रॉफिट को एनालाइज करना।
- हेल्थ और सेफ्टी, लीगल सिक्योरिटी को H&M के मुताबिक बनाए रखना।
- स्टोर मैनेजर को इनपुट देना और सेल्स ट्रेंड को बनाए रखना।
जरूरी स्किल :
- रिटेल मैनेजमेंट का नॉलेज हो।
- रिपोर्टिंग कस्टमर सेन्ट्रिक और रिपोर्टिंग टूल पर आधारित हो।
- सेल्स, प्लानिंग में एक्सपर्टीज हो।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन और एक्सपीरियंस :
- 1-2 साल तक का एक्सपीरियंस भी जरूरी है।
- टीमों का मैनेजमेंट करने का पिछला अनुभव।
सैलरी स्ट्रक्चर :
अलग-अलग सेक्टर्स की जॉब सैलरी बताने वाली वेबसाइट एम्बीशन बॉक्स (AmbitionBox) के मुताबिक H&M में डिपार्टमेंट मैनेजर की एनुअल सैलरी 3.8 लाख रुपए से 9 लाख रुपए के बीच हो सकती है।
ग्लोबल बेनिफिट्स : कंपनी के सभी एम्प्लॉयज को H&M से जुड़े ब्रांड्स पर छूट दी जाएगी। ये अलग-अलग देशों के अनुसार अलग-अलग हो सकती है।
जॉब लोकेशन :
ये पोस्ट जोधपुर के राजस्थान लोकेशन के लिए है जो परमानेंट पोस्ट होगी।
अप्लाई करने का डायरेक्ट लिंक :
आप नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके अप्लाई कर सकते हैं।
Apply Now
कंपनी : H&M एक फैशन ब्रांड है। ये अपने फास्ट फैशन बिजनेस मॉडल के लिए जानी जाती है। ये एक्सेसरीज और होमवेयर उपलब्ध कराती है। ये 75 देशों में हजारों स्टोर ऑपरेट करती है।
ये प्राइवेट नौकरी भी पढ़ें...
Swiggy में सेल्स मैनेजर की वैकेंसी निकली; एनुअल सैलरी 9 लाख तक, जॉब लोकेशन छत्तीसगढ़
फूड डिलीवरी कंपनी Swiggy ने छत्तीसगढ़ लोकेशन पर सेल्स मैनेजर (ऑफिस/फील्ड वर्क) की पोस्ट के लिए वैकेंसी निकाली है। ये वैकेंसी सेल्स डिपार्टमेंट में है।पूरी खबर पढ़ें....
सरकारी नौकरी की ये खबर भी पढ़ें......
गुवाहाटी हाईकोर्ट में 367 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी; 15 जुलाई से शुरू आवेदन, ग्रेजुएट्स करें अप्लाई
गुवाहाटी हाईकोर्ट में 300 से ज्यादा पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हुआ है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जुलाई से शुरू हो रही है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ghconline.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें
खबरें और भी हैं...