बॉलीवुड यादें शेष मनोरंजन
कान्स का किस्सा:प्रियंका का खुलासा- रेड कार्पेट से ठीक पहले ड्रेस की चेन टूटी, टीम ने कार से जाते वक्त 5 मिनट में सिली थी
प्रियंका चोपड़ा की किताब अनफिनिश्ड रिलीज होने वाली है, जिसमें उन्होंने इस तरह के कई किस्से लिखे हैं। अपनी किताब का ही एक किस्सा उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया जो 2019 में उनके कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू से जुड़ा है। प्रियंका ने बताया कि जो ड्रेस उन्होंने रेड कार्पेट पर पहना था, उसकी चेन लास्ट मोमेंट पर टूट चुकी थी, फिर उनकी टीम ने एक फैसला लिया।