कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर...
- शेयर मार्केट में आज सोमवार (29 अप्रैल) को तेजी देखने को मिल सकती है।
- महिंद्रा एंड महिंद्रा आज भारत में सब-4 मीटर SUV सेगमेंट में XUV3XO को लॉन्च करेगी।
- पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
अब पढ़ें कल की बड़ी खबरें...
1. भारत यात्रा टालने के बाद इलॉन मस्क चीन पहुंचे: टेस्ला के सेल्फ ड्राइविंग सॉफ्टवेयर रोलआउट की तैयारी, डेटा ट्रांसफर पर भी बात संभव
भारत यात्रा टालने के बाद टेस्ला के मालिक इलॉन मस्क रविवार को चीन के बीजिंग शहर पहुंचे। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक मस्क यहां सीनियर अधिकारियों से टेस्ला के फुल-सेल्फ ड्राइविंग (FSD) सॉफ्टवेयर के रोलआउट पर चर्चा कर सकते हैं।
इसके अलावा सॉफ्टवेयर के एल्गोरिदम को ट्रेन करने के लिए चीन में एकत्र किए गए डेटा को विदेश में ट्रांसफर करने की मंजूरी पर भी मस्क की चर्चा हो सकती है। FSD को लाखों टेस्ला कस्टमर्स की कारों से कलेक्ट किए वीडियो से ट्रेनिंग दी जाती है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
2. MDH ने मसालों में 'कीटनाशक' के दावों को खारिज किया: कहा- हमारे प्रोडक्ट्स पूरी तरह सेफ, घरेलू और वैश्विक मानकों का पालन करते हैं
भारतीय मसाला ब्रांड MDH ने अपने प्रोडक्ट्स में 'कीटनाशक' होने के आरोपों को खारिज किया है। कंपनी ने शनिवार को न्यूज एजेंसी PTI को बताया कि ये दावे झूठे और निराधार हैं और इनके कोई ठोस सबूत नहीं है। MDH ने कहा, 'हमारे प्रोडक्ट्स में एथिलीन ऑक्साइड होने के आरोप सही नहीं है। इसके अलावा, कंपनी को सिंगापुर या हॉन्गकॉन्ग के रेगुलेटरी अधिकारियों की ओर से कोई मैसेज नहीं मिला है। इससे पता चलता है कि MDH के खिलाफ आरोप निराधार और अप्रमाणित हैं।
कंपनी ने कहा, 'हम अपने कस्टमर्स को आश्वस्त करते हैं कि मसालों के स्टोरेज, प्रोसेसिंग या पैकेजिंग के किसी भी फेज में एथिलीन ऑक्साइड (ETO) का इस्तेमाल नहीं किया जाता है। हम डोमेस्टिक और इंटरनेशनल लेवल पर हेल्थ और सिक्योरिटी स्टैंडर्ड का पालन करते हैं।'
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
3. टॉप-10 कंपनियों में 6 की वैल्यू ₹1.30 लाख करोड़ बढ़ी: SBI और ICICI बैंक टॉप गेनर, रिलायंस का मार्केट-कैप ₹26,116 करोड़ कम हुआ
बीते कारोबारी हफ्ते मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से देश की टॉप-10 कंपनियों में से 6 का मार्केट कैप कंबाइंड रूप से ₹1,30,734.57 करोड़ (₹1.30 लाख करोड़) बढ़ा है। इस दौरान स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) मार्केट का टॉप गेनर रहा है।
कंपनी का मार्केट कैप ₹45,158 करोड़ बढ़कर ₹7.15 लाख करोड़ हो गया है। इसके अलावा, ICICI बैंक और भारती एयरटेल का मार्केट कैप भी ₹28,726.33 करोड़ और ₹20,747.99 करोड़ बढ़कर ₹7.78 लाख करोड़ और ₹7.51 लाख करोड़ हो गया है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
4. अडाणी कॉनेक्स ने जुटाए ₹11,520 करोड़: 8 ग्लोबल बैंक से यह फंड रेज किया, कंपनी का अगले 3 साल में 9 नए डेटा सेंटर बनाने का प्लान
अडाणी एंटरप्राइजेज और एजकॉनेक्स की समान हिस्सेदारी (50-50%) वाले जॉइंट वेंचर अडाणी कॉनेक्स ने 8 ग्लोबल बैंक्स से लगभग 1.44 अरब डॉलर, यानी 11,520 करोड़ रुपए जुटाए हैं। डेटा सेंटर बनाने वाली कंपनी ने रविवार को बताया कि यह देश में सबसे बड़ी एनवायरमेंट फ्रेंडली फंडिंग है।
गौतम अडाणी के ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड अगले तीन साल में अपने नए डेटा सेंटर कारोबार पर लगभग 1.5 अरब डॉलर (12,510 करोड़ रुपए) का इंवेस्टमेंट करेगी। एजकॉनेक्स के साथ कंपनी का जॉइंट वेंचर बढ़ती डिजिटल सर्विसेज की मांग के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइड करने के लिए है। इसके अलावा यह जॉइंट वेंचर 2030 तक एक गीगावाट की टोटल कैपेसिटी वाले 9 डेटा सेंटर बनाने की तैयारी कर रहा है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
5. महिंद्रा XUV3XO की भारत में लॉन्चिंग: ये पैनोरमिक सनरूफ वाली देश की पहली कॉम्पेक्ट SUV, एक्सपेक्टेड प्राइस ₹9 लाख
महिंद्रा एंड महिंद्रा 29 अप्रैल को भारत में सब-4 मीटर SUV सेगमेंट में XUV3XO को लॉन्च करने जा रही है। लॉन्च होने के बाद ये कार देश की पहली सब कॉम्पैक्ट SUV होगी, जिसमें पैनोरमिक सनरूफ दिया जाएगा। इसमें 20.1 kmpl का माइलेज मिलेगा। इंडियन कार मेकर कार के कई फीचर्स टीजर के जरिए शेयर कर चुकी है।
इसमें 10.25 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच की डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 7 स्पीकर वाला हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी से यूजर स्मार्टफोन से एसी को कंट्रोल कर सकेंगे। इससे कस्टमर कार में बैठने से पहले केबिन को ठंडा कर सकेंगे।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
6. शेयर बाजार में 1 साल में 4 करोड़ निवेशक बढ़े: इनमें 32% बिहार, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के, महाराष्ट्र में 62 लाख निवेशक जुडे़
शेयर बाजार में तेजी और स्थायित्व लाने में अहम भूमिका निभा रहे रिटेल इन्वेस्टर की संख्या (डीमैट अकाउंट) एक साल में 4.03 करोड़ (31.23%) बढ़ी है। इनमें 1.28 करोड़ (32.16%) नए निवेशक बिहार, मध्य प्रदेश (MP), राजस्थान और उत्तर प्रदेश से आए हैं।
यह वे राज्य हैं जिन्हें आर्थिक रूप से पिछड़ा बताकर ‘बीमारू’ राज्यों की श्रेणी में रखा जाता था। इनकी तुलना में संपन्न माने जाने वाले तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, तेलंगाना में केवल 52.10 लाख (12.92%) रिटेल निवेशक बढ़े।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए...
रविवार को बाजार बंद था तो शुक्रवार के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए...
पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए...