रांची में सोमवार को ED ने 9 ठिकानों पर रेड की है। इसमें इंजीनियर और नेताओं के घर शामिल हैं। झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल के नौकर के घर से 25 करोड़ से ज्यादा कैश मिला है।
नोटों की गिनती जारी है। नोटों की ये गड्डियां बड़े-बड़े बैगों में रखी थीं। PS संजीव लाल का नौकर है जहांगीर, जिसके घर से कैश मिला है।
जिन जगहों पर छापेमारी चल रही है उनमें से दो इलाकों के नाम सामने आए हैं। ये हैं धुर्वा का सेल सिटी इलाका और बोड़ेया मोरहाबादी रोड। सूचना है कि ED आज जिनके यहां छापेमारी कर रही है, उन सबके तार चीफ इंजीनियर रह चुके वीरेंद्र राम से जुड़े हैं।
वीरेंद्र राम मामले को लेकर ही ED ने कार्रवाई की है। रांची के सेल सिटी में पथ निर्माण विभाग के इंजीनियर विकास कुमार के घर पर छापेमारी चल रही है।
मंत्री के PS के नौकर के घर मिले कैश की कुछ तस्वीरें देखिए...
ED ने यह कैश जब्त किया है। दावा है कि यह करीब 25 करोड़ रुपए हैं। हालांकि नोटों की गिनती अभी जारी है।
बैग में भरकर कैश रखा गया था।
ED को रेड में कैश के साथ-साथ ज्वेलरी भी मिली है।
ED की कार्रवाई जारी है।
रांची में 9 ठिकानों पर छापे मारे गए हैं। यह कार्रवाई सोमवार सुबह शुरू हुई है।
संजीव लाल के नौकर जहांगीर के घर से ये कैश मिला है।
फरवरी 2023 में वीरेंद्र राम के यहां पड़ा था छापा
22 फरवरी 2023 को ग्रामीण विकास विभाग के चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के कुल 24 ठिकानों पर ED ने छापा मारा था। इस दौरान वीरेंद्र राम की कंपनियों के अलावा 100 करोड़ रुपए की संपत्ति का पता चला था। छापेमारी के दौरान 1.50 करोड़ रुपए के जेवरात और करीब 30 लाख रुपए नकद भी मिले थे।
ED ने जमशेदपुर निगरानी थाने में ग्रामीण विकास विभाग के इंजीनियर के खिलाफ दर्ज घूसखोरी के एक मामले को जांच के लिए ECIR के रूप में दर्ज किया था। जिसके बाद यह कार्रवाई की।
वीरेंद्र राम के पास से 125 करोड़ की संपत्ति मिली थी।
कौन हैं वीरेंद्र राम
ग्रामीण विकास विभाग में वीरेंद्र राम चीफ इंजीनियर थे। 15 नवंबर 2019 में जमशेदपुर में JE सुरेश प्रसाद के घर ED ने रेड की थी, जिसमें 2.67 करोड़ कैश मिले थे। तब JE ने बताया था कि ये पैसा चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम का है। इसके बाद जांच का दायरा आगे बढ़ा तो ED ने जांच शुरू की।
22 फरवरी 2023 को ED ने वीरेंद्र राम व उनके सहयोगियों से जुड़े ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी। इस छापेमारी में वीरेंद्र राम के ठिकानों से आपत्तिजनक दस्तावेज के अलावा करीब डेढ़ सौ करोड़ की चल-अचल संपत्ति की जानकारी मिली थी।
उनके सहयोगी चार्टर्ड अकाउंटेंट मुकेश मित्तल के ठिकाने से नोटबंदी के पूर्व के 9.46 लाख रुपये के पुराने नोट और आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद हुए थे। इसके बाद 23 फरवरी को उसे गिरफ्तार किया गया था।
ये प्रदीप यादव के पार्टी की कहानी: BJP सांसद निशिकांत
मंत्री के PS के नौकर के घर मिले कैश को लेकर गोड्डा सांसद और BJP प्रत्याशी निशिकांत दुबे ने निशाना साधा है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर मिले कैश का वीडियो शेयर कर लिखा-
30 करोड़ रुपए से अधिक और काउंटिंग जारी… आज ईडी की कार्रवाई में कॉंग्रेस विधायक दल के नेता व झारखंड सरकार के भ्रष्टाचार शिरोमणि हेमंत सरकार के मंत्री आलमगीर आलम के पर्सनल सेक्रेट्री संजीव लाल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई...संजीव लाल के आवास पर ईडी को मिला 30 करोड़ से अधिक कैश । प्रदीप यादव के पार्टी की कहानी…
बता दें कि गोड्डा से इंडी गठबंधन की ओर से कांग्रेस ने प्रदीप यादव को उम्मीदवार बनाया है। पहले दीपिका पांडेय को टिकट दिया गया था, लेकिन फिर उनकी जगह प्रदीप यादव को प्रत्याशी बनाया गया।
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों से 300 करोड़ कैश मिले थे।
झारखंड के राज्यसभा सांसद के ठिकानों से मिले थे 300 करोड़
6 दिसंबर 2023 को आयकर विभाग ने कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के 10 ठिकानों पर छापेमारी की थी। झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में की गई छापेमारी में अब तक 300 करोड़ रुपए से ज्यादा का कैश बरामद किया गया।
आयकर विभाग के महानिदेशक संजय बहादुर के मुताबिक ये सिंगल ऑपरेशन में बरामद हुई अब तक की सबसे बड़ी रकम है। 8 दिसंबर को 40 बड़ी और छोटी मशीनों से नोटों की गिनती हुई।
IAS पूजा के CA के घर से 19.31 करोड़ कैश मिले थे ।
IAS पूजा के CA के घर से मिले थे 19.31 करोड़ कैश
अवैध खनन मामले में ED ने 2 साल पहले देशभर में छापेमारी की थी। यह कार्रवाई झारखंड की सीनियर IAS अधिकारी पूजा सिंघल और उनसे जुड़े सत्ता के करीबी व्यक्तियों के 25 ठिकानों पर की गई थी। अफसर के करीबी CA के घर से 19.31 करोड़ रुपए जब्त किए गए थे। इस छापेमारी के बाद ED ने पूजा सिंघल को गिरफ्तार किया था। वो अभी जेल में हैं।