कर्नाटक में बुधवार को तीर्थयात्रियों की जीप पेड़ से टकरा गई। हादसे में तीन महिला समेत 6 लोगों की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना चिंचनूर इलाके की है। सभी मृतक बेलगावी के हुलकुंड गांव के रहने वाले थे। जीप सवार सभी यात्री दर्शन करने के लिए मंदिर जा रहे थे।
सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं राज्य के मंत्री गोविंद करजोल ने सभी मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए देने की घोषणा की है।
आज की अन्य बड़ी खबरें...
नोएडा में दिल्ली के कंझावला जैसा केस; डिलिवरी एजेंट को कार ने टक्कर मारी, 500 मीटर घसीटा, मौत
UP के नोएडा में दिल्ली के कंझावला जैसा केस सामने आया है। यहां एक डिलिवरी बॉय को कार ने टक्कर मार दी और 500 मीटर तक घसीटती ले गई। डिलिवरी बॉय की हादसे में मौत हो गई। घटना 31 दिसंबर रात की है, जब कुशल फूड डिलिवरी बॉय नोएडा के सेक्टर 14 में फ्लाईओवर के पास खड़ा था। तभी कार ने उसे टक्कर मार दी।
कार ड्राइवर कुछ दूर जाकर मंदिर के पास रुक गया। उसने देखा कि कुशल की बॉडी कार में फंसी है। इसके बाद ड्राइवर कार छोड़कर भाग गया। कुशल के भाई ने रात करीब 1 बजे उसे फोन किया। तब पास से गुजर रहे राहगीर ने फोन रिसीव किया और घटना की जानकारी दी। पुलिस CCTV के जरिए आरोपी को तलाशने की कोशिश कर रही है। पढ़ें पूरी खबर...
भोपाल में वाटर विजन@2047 कॉन्फ्रेंस शुरू, PM मोदी वर्चुअल जुड़े
आज राजधानी भोपाल में वाटर विजन-2047 कॉन्फ्रेंस हो रही है। कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में जल शक्ति मंत्रालय के इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल जुड़े। उन्होंने कहा कि सेंस ऑफ ओनरशिप सफलता की सबसे बड़ी कुंजी है। अपनी तरह का यह अनोखा अभियान है। लोग इसमें आगे आ रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर...
अहमद अहंगर उर्फ अबू उस्मान आतंकी घोषित
केंद्र ने अहमद अहंगर उर्फ अबू उस्मान अल-कश्मीरी को गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम, 1967 के तहत आतंकवादी घोषित किया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। श्रीनगर में जन्मा आतंकी वर्तमान में अफगानिस्तान में रह रहा है और इस्लामिक स्टेट जम्मू और कश्मीर (ISJK) के प्रमुख भर्ती करने वालों में से एक है। वह साल 1996 में कश्मीर में जेल से छूटने के बाद से गायब था।
सियाचिन सीमा पर देश की पहली महिला कैप्टन शिवा चौहान की तैनाती, PM मोदी ने की सराहना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैप्टन शिवा चौहान की तारीफ की हैं। उन्होंने कहा कि यह भारत की नारी शक्ति की भावना को दर्शाते हुए हर भारतीय को गौरवान्वित करेगा। बता दें कि भारतीय सेना के फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स की महिला कैप्टन शिवा चौहान को दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र पर तैनात किया गया है। शिवा 15,632 फीट की ऊंचाई पर स्थित सबसे खतरनाक कुमार पोस्ट पर ड्यूटी कर रही हैं। ऐसा पहली बार हुआ है जब भारतीय सेना ने किसी महिला को इतने खतरनाक पोस्ट पर तैनात किया है।
अहमदाबाद में पठान फिल्म को लेकर हंगामा, बजरंग दल ने मॉल के थिएटर में तोड़फोड़ की, शाहरुख के पोस्टर फाड़े
शाहरुख खान की फिल्म पठान रिलीज होने से पहले ही विवादों में आ गई है। बुधवार को अहमदाबाद के एक मॉल में मूवी के प्रमोशन को लेकर में हंगामा हो गया। यहां बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने थियेटर में जमकर तोड़फोड़ की। बजरंग दल ने अहमदाबाद के अल्फावन मॉल में फिल्म 'पठान' का विरोध किया और शाहरुख खान के पोस्टर भी फाड़ डाले। हमलावरों ने सिनेमा हॉल को फिल्म न लगाने की धमकी दी। बता दें कि पठान 25 जनवरी को रिलीज होनी है। फिल्म रिलीज होने से पहले ही विवादों में घिर गई है।
जम्मू-कश्मीर के नौशेरा में तीन संदिग्ध आतंकी देखे गए; पहले पुलिस नाका तोड़ा फिर भाग निकले, सर्च ऑपरेशन शुरू
जम्मू-कश्मीर के नौशेरा तीन संदिग्ध आतंकी देखे गए हैं। पुलिस के मुताबिक, बुधवार देर शाम बाइक सवार तीन संदिग्धों ने थालका इलाके में पुलिस चेक पोस्ट तोड़ दिया, जिसके बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से उनका पीछा किया। जब कुछ दूरी पर उसे रोकना चाहा, तो तीनों संदिग्ध बाइक छोड़कर जंगल की ओर भाग गए।
पुलिस ने बताया कि तीनों संदिग्ध आतंकी हो सकते हैं। हालांकि, अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। बता दें कि संदिग्धों ने थालका में जिस पुलिस चेक पोस्ट को तोड़ा, वहां से राजौरी 50 किमी की दूरी पर है। कुछ दिन पहले आतंकवादियों ने यहां 5 नागरिकों की हत्या कर दी थी।
संजू सैमसन टी-20 सीरीज से बाहर, जीतेश शर्मा को मिला मौका
भारत के विकेटकीपर बैटर संजू सैमसन श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह जीतेश शर्मा को टीम इंडिया में शामिल किया गया है। सैमसन पहले टी20 में बाउंड्री पर फील्डिंग करने के दौरान इंजर्ड हो गए। वह टीम के साथ पुणे नहीं गए। उन्होंने मुंबई में रुककर घुटने का स्कैन कराया। स्कैन रिपोर्ट के बाद BCCI की मेडिकल टीम ने उन्हें रेस्ट करने की सलाह दी।
दूसरा मैच 5 जनवरी को शाम 7 बजे से पुणे में खेला जाएगा। टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे है। 29 साल के जीतेश शर्मा विदर्भ के विकेटकीपर बैटर हैं। वह IPL में पंजाब किंग्स से खेल चुके हैं। ओवरऑल 76 टी-20 मैचों में जीतेश ने 147.93 के स्ट्राइक रेट से 1787 रन बनाए हैं।
गुवाहाटी में गृहमंत्री अमित शाह के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, खराब मौसम के कारण उतारा फ्लाइट
गुवाहाटी में गृहमंत्री अमित शाह के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। जानकारी के मुताबिक, वह अगरतला जा रहे थे, लेकिन खराब मौसम की वजह से विमान वहां लैंड नहीं कर सका, इसलिए विमान को गुवाहाटी के लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतारा गया। बताया जा रहा है कि शाह गुवाहाटी में होटल रेडिसन ब्लू में ठहरें हैं। अब गृहमंत्री गुरुवार सुबह अगरतल्ला जाएंगे। वहां वे बीजेपी की यात्रा को हरि झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। राज्य में इस साल चुनाव हैं।
बिलकिस बानो केस; जस्टिस त्रिवेदी बेंच से फिर हटीं
बिलकिस बानो सामूहिक दुष्कर्म मामले के 11 दोषियों को दी गई छूट के खिलाफ नई याचिकाओं की सुनवाई टल गई है। सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस अजय रस्तोगी और जस्टिस बेला एम त्रिवेदी की बेंच को यह मामला सुनना था, लेकिन जस्टिस त्रिवेदी ने खुद को दूसरी बार सुनवाई से अलग कर लिया है। अब नई बेंच बनाई जाएगी।
NCLAT का आदेश- गूगल 137 करोड़ जमा कराए, फिर सुनवाई करेंगे
राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय न्यायाधिकरण (NCLAT) ने गूगल को निर्देश दिया कि वह कंपटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) द्वारा लगाए गए 1,337.76 करोड़ रुपए के जुर्माने का 10% यानी 137 करोड़ रुपए तुरंत जमा कराए। इस रकम को जमा कराने के बाद ही सुनवाई होगी। न्यायाधिकरण ने CCI को नोटिस जारी किया और अंतरिम रोक पर सुनवाई के लिए मामले को 13 फरवरी के लिए सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया।
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में ब्लास्ट, कई लोगों के मारे जाने की आशंका
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बुधवार रात कई धमाके होने की खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह ब्लास्ट हजारा कम्युनिटी को निशाना बनाकर किए गए हैं। इसमें कई लोगों के मारे जाने की आशंका है। हालांकि, तालिबान हुकूमत ने अब तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। रविवार को काबुल के मिलिट्री एयरपोर्ट के पास ब्लास्ट और फायरिंग में 10 लोग मारे गए थे। पिछले महीने काबुल में ही एक चीनी होटल को निशाना बनाया गया था।