Yuva Bharat ,
Publised Date : Sunday May 19, 2019
हर महिला की इच्छा रहती है कि वह खूबसूरत दिखे क्या आप चाहेंगी कि कोई आपसे कहें कि आप कितनी सुंदर हैं। कैसे आपकी त्वचा की कांति बनी हुई है। लीजिए कुछ घरेलू टिप्स जो त्वचा में निखार लाते हैं:- - धूप के कारण झुलसी त्वचा पर नींबू का रस व छाछ मिलाकर लगाने से त्वचा निखर जाती है। - मक्खन एवं हल्दी का मिश्रण रात को सोते समय मुंह पर लगाने से मुंह कांतिवान एवं निरोगी होता है। - दो चम्मच ग्लिसरीन में आधा चम्मच गुलाब जल व नींबू के रस की कुछ बूंदें मिलाकर रात को चेहरे पर लगाएं व सवेरे चेहरा धो लें। आप खिलता चेहरा देख कर प्रसन्न हो उठेंगी।