वैक्सीनेशन राजस्थान
टीके की किल्लत:प्रदेश के 18 बड़े जिलों के 25 हजार केंद्रों को दिए सिर्फ 4630 टीके
प्रदेश में बुधवार को 1.70 टीके लगे। लेकिन 18 जिलों में यह संख्या सिर्फ 4800 रही। वजह 18 जिलों के 25 हजार केंद्रों को सिर्फ 4630 टीके भेजे गए। वहीं छोटे जिलों में एक दिन में 26 हजार तक टीके भेजे और लगाए गए।