जयपुर सहित पूरे राजस्थान में आज फिर से वैक्सीन की किल्लत होने से कई सेंटर पर वैक्सीनेशन बंद करना पड़ा है। जयपुर जिले में चुनिंदा सेंटर पर ही आज वैक्सीन लगाई जा रही है। पिछले दिनों आई 3.09 लाख डोज का स्टॉक भी खत्म हो गया है। ऐसे में लोगों को आज फिर वैक्सीन सेंटरों से बिना टीका लगवाए लौटना पड़ा रहा है। वैक्सीन कब आएगी इसको लेकर चिकित्सा विभाग के अधिकारी भी कुछ बता नहीं पा रहे।
जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जयपुर से मिली जानकारी के मुताबिक आज वैक्सीन नहीं होने के कारण 90 फीसदी सेंटरों को बंद करना पड़ा है। केवल उन्ही सेंटरों पर वैक्सीन लग रही है, जहां थोड़ा बहुत स्टॉक बचा है, इसमें ज्यादातर सेंटर ग्रामीण इलाकों में है। हालांकि शहरी इलाकाें में प्रावइेट अस्पतालों में आज वैक्सीनेशन हो रहा है। जयपुर में आज 20 निजी अस्पतालों में निर्धारित शुल्क देकर लोग वैक्सीन लगवा सकते है।
प्रदेश में कई जिलों में वैक्सीन खत्म
जयपुर के अलावा आज प्रदेश के कई जिलों में वैक्सीनेशन बंद हो गया है। सीकर, जोधपुर, अलवर, दौसा सहित कई जिलों में भी वैक्सीन का स्टॉक लगभग खत्म हो गया है। इन जिलों में भी आज चुनिंदा सेंटरों पर ही वैक्सीन लगाई जा रही है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अाज वैक्सीन आने की उम्मीद कम है। ऐसे में देर शाम तक अगर वैक्सीन नहीं आई तो राज्य में शनिवार को वैक्सीनेशन नहीं होगा।
2.15 करोड़ लोगों को लगी डोज, 8.50 फीसदी लाभार्थियों का वैक्सीनेशन पूरा
राजस्थान में अब तक 2 करोड़ 15 लाख 57,577 लोगों को वैक्सीन लगी है। इसमें से अभी तक 45 लाख 35,271 लोग ऐसे है जिनका वैक्सीनेशन पूरा हो चुका है यानी इन लोगों के वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है। उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात के बाद राजस्थान का देश में वैक्सीनेशन के मामले में चाैथा नंबर आता है। कैटेगिरी वाइज देखे तो अब तक 5,52,475 हैल्थ केयर वर्कर्स, 6,98,876 फ्रंट लाइन वर्कर्स, 1 करोड़ 23 लाख 7,790 लोग 45 से ज्यादा उम्र के और 79 लाख 98,436 लोग ऐसे है, जो 18 से 44 एजग्रुप में आते है। भारत सरकार के रिकॉर्ड के मुताबिक राज्य में 18 या उससे ज्यादा उम्र के करीब 5.34 करोड़ लोग है, जिन्हे वैक्सीनेट किया जाना है। इनमें से अब तक 8.50 फीसदी जनता के वैक्सीनेशन पूरा हो चुका है।