पाली राजस्थान
मॉडल बोली- धोखेबाज को सजा दिलाकर रहूंगी:उसने मेरी लाइफ खराब कर दी, पाली में ही रहकर लडूंगी
शादी का झांसा देकर सिद्धार्थ ने रेप किया। बार-बार कहने पर उसने मंदिर में शादी में कर ली। लेकिन साथ में नहीं रखा। अब घर छोड़कर जोधपुर से पाली आ गई। उसके स्टूडियो की सीढ़ियों पर रात गुजारी। इसके बाद भी संभालने नहीं आया।