गुजरात के बनासकांठा जिले के कुकड़ी गांव से 3 बच्चों, 5 महिलाओं सहित 25 लोग शुक्रवार दोपहर 12 बजे ट्रैक्टर-ट्रॉली में रामदेवरा (जैसलमेर) दर्शन के लिए निकले थे। इस बीच शुक्रवार रात करीब 10 बजे सुमेरपुर थाना क्षेत्र के शिवगंज-सिरोही हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी। इसमें 4 लोगों की माैत हो गई।
जिस ट्रैक्टर-ट्रॉली में ये लोग सवार थे, वह दो से तीन हिस्सों में बंट गई। पीछे से आ रहा एक ट्रेलर श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर पर चढ़ गया। हाईवे पर चीख पुकार मच गई। 21 लोग घायल भी हो गए। इनमें घायलों को शिवगंज (सिरोही) और सुमेरपुर (पाली) लाया गया। इनमें दो को पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में रेफर किया गया। घायलों में शामिल मनु भाई को तो यह भी नहीं पता कि हादसे में वह अपना बेटा खो चुके हैं।
इस हादसे में मनु भाई के कुल्हे की हडि्डयां टूट चुकी हैं। उन्हें नहीं पता कि इस हादसे में वह 11 साल का अपना एक बेटा खो चुके हैं।
उन्होंने मौके के जो हालात बताए वो रोंगटे खड़े कर देने वाले थे। मनु भाई के साथ उनकी पत्नी और दो बच्चे थे। होश आने पर वह बार-बार यही कह रहे कि बच्चों से मिलना है। उनकी खुद की हालत गंभीर है।
उनके कुल्हे की हडि्डयां टूट चुकी हैं। वह बैठ भी नहीं पा रहे। उन्होंने बताया कि हम सुमेरपुर के पास पहुंचने वाले थे। इससे पहले हाईवे पर वन-वे कर रखा था। हमारे आगे एक ट्रेलर चल रहा था। तभी अचानक रॉन्ग साइड से आया दूसरा ट्रेलर ट्रैक्टर पर चढ़ गया और घसीटते हुए आगे चल रहे ट्रेलर की तरफ ले गया।
एक्सीडेंट होते ही सब चीखने-चिल्लाने लगे। कुछ लोग ट्रेलर में फंस और कुछ उछल कर सड़क पर जा गिरे। मैं भी सड़क पर गिरा, इस वजह से कुल्हे की हडि्डयां टूट गईं। होश आया तो अस्पताल में मिला।
ट्रैक्टर-ट्रेलर में टक्कर, 4 रामदेवरा श्रद्धालुओं की मौत:रॉन्ग साइड से आ रहा था ट्रेलर; PM मोदी ने जताया शोक
ट्रैक्टर के नीचे दबा, पसलियां टूटीं
अपने गांव के लोगों के साथ 18 साल का अल्पेश भी रामदेवरा दर्शन के लिए निकला था। उसने बताया कि हम पहले भी रामदेवरा जा चुके हैं। हादसे के बारे में पूछा तो वह बोल नहीं पाया। इतना जरूर बताया कि ट्रैक्टर के दो से तीन हिस्से हो गए। कौन कहां जाकर गिरा, कौन ट्रैक्टर के नीचे दब गया, कुछ पता नहीं चला।
उसने बताया कि हादसे में वह ट्रैक्टर के नीचे दब गया था। उसके साथ दूसरे भी थे, जो बचाने के लिए चिल्ला रहे थे। इस हादसे में उसकी पसलियां और कंधा टूट गया है। अल्पेश को बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया तो दर्द से तड़पता रहा।
गुजरात से सभी लोग इसी ट्रैक्टर में आए थे। हादसे के बाद ट्रैक्टर भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
एक हादसे को संभालते इससे पहले हो गया दूसरा हादसा
जिस हाईवे पर यह हादसा हुआ वहां करीब 5 घंटे पर दो ट्रक में भिड़ंत हो गई थी। इस हादसे में 1 ड्राइवर की मौत हो गई तो हाईवे जाम हो गया। एहतियात के तौर पर वन-वे किया हुआ था। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी हाईवे को सुचारू कर ही रहे थे कि अचानक से यह हादसा हो गया। सड़क पर बिखरे शवों को देख हैरान हो गए। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर का एक हिस्सा तो करीब 50 फीट दूर जाकर गिरा।
5 दिन पहले हुए हादसे में हुई थी 5 जातरूओं की मौत
14 अगस्त की देर रात को पाली जिले के रोहट थाना एरिया में भी रामदेवरा जा रहे श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। 9 श्रद्धालु पैदल रामदेवरा जा रहे थे। इस दौरान सड़क किनारे भंडारे की तरफ जाने लगे तो स्पीड में आ रहे ट्रेलर ड्राइवर ने सभी को कुचल दिया। इस हादसे में भीलवाड़ा जिले के 5 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी।
बेकाबू ट्रेलर ने 9 श्रद्धालुओं को रौंदा, 5 की मौत:रामदेवरा पर भंडारे के लिए रुके थे, हाइवे पर मची चीख-पुकार
पीएम मोदी ने लिखा है- दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मैं प्रार्थना करता हूं कि हादसे में घायल हुए लोग जल्दी स्वस्थ हो जाएं।
बढ़ती जा रही है भीड़, सीएम ने दिए थे कॉरिडोर बनाने के निर्देश
दरसअल, जैसलमेर जिले के पोकरण स्थित बाबा रामदेव के मंदिर में भादों महीने में मेला भरता है। राजस्थान के अलावा गुजरात, एमपी और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों से पैदल, बाइक, टेम्पो और ट्रैक्टर में सवार होकर लोग पहुंचते हैं। इस बार भी भक्तों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पाली में 5 दिन पहले हुए हादसे के बाद सीएम अशोक गहलोत ने ऐसे हादसों से बचने के लिए कॉरिडोर बनाने के निर्देश सभी कलेक्टर्स को दिए थे।
*ट्रैक्टर-ट्रेलर में टक्कर, 4 रामदेवरा श्रद्धालुओं की मौत:* रॉन्ग साइड से आ रहा था ट्रेलर; PM मोदी ने जताया शोक
रामदेवरा जाने वाले पैदल यात्रियों के लिए बनेगा कॉरिडोर:5 की मौत के बाद अब ओवर-स्पीड वाहनों के खिलाफ अभियान चलाने का फैसला