ताजा खबरें देश विशेष
मंडे मेगा स्टोरी- अमेठी के लिए हुआ सास-बहू में झगड़ा:इंदिरा ने मेनका को घर से निकाला; नेहरू ने दामाद फिरोज को रायबरेली भेजा था
अमेठी, जहां से संजय गांधी ने अपनी चुनावी राजनीति की शुरुआत की और पहला ही चुनाव हार गए। इसी सीट की वजह से इंदिरा गांधी ने अपनी बहू मेनका को घर से निकाल दिया। ये सीट 5 दशक तक गांधी परिवार के सदस्यों का लॉन्चिंग पैड रही।