वंदे मातरम ट्रस्ट द्वारा संचालित " हरित राजस्थान कार्यक्रम " के तहत प्रत्येक वर्ष वृक्षारोपण किया जाता है ।इसी कड़ी को ध्यान में रखते हुए 22/07/2022 को वर्षा ऋतु के दौरान हरित राजस्थान अभियान के तहत: झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत दुर्जनियावास में मोक्ष धाम कँवर का बास, गौशाला एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय सारंग का बास में 400 वृक्षारोपण किए गए ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री रामगोपाल जी कटारिया (कृषि एवं पशुपालन मंत्री, राजस्थान सरकार के भाई), ब्लॉक अध्यक्ष हनुमान जी, प्रधान रामनारायण जी, विशिष्ट अतिथि प्रक्रिया शर्मा संस्थापिका वन्देमातरम ट्रस्ट एवं टीम द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम संपन्न किया गया। इस पुरे कार्यक्रम में अलग अलग प्रजाति जैसे चम्पा, जामुन, आँवला, फायकस, बोटल प्लांट, नीम के लगभग 400 पेड़ लगाये।
ट्रस्ट के सक्रिय सदस्य बनकर इस मुहीम का आप भी हिस्सा बने ,सदस्यता के लिए ट्रस्ट की वेबसाइट https://vandemataramindia.com/ पर जायें और सदस्यता हेतु रजिस्ट्रेशन करें।