क्राइम क्राइम विदेश जगत
ब्रिटेन / जेल से एक हफ्ते पहले छूटे हमलावर ने लंदन में तीन लोगों को चाकू मारा, पुलिस की फायरिंग में ढेर
ब्रिटिश जांच एजेंसी स्कॉटलैंड यार्ड के मुताबिक, हमलावर सुदेश अमान की उम्र 20 साल थी
आतंकी घटनाओं में शामिल रहने के लिए उसे नवंबर 2018 में 3 साल 4 महीने की सजा हुई थी
छह मामलों में दोषी सुदेश को आधी सजा पूरी होने के बाद पिछले हफ्ते पैरोल पर छोड़ा गया था
दो महीने पहले भी जेल से पैरोल पर बाहर आए एक आतंकी ने लंदन ब्रिज पर लोगों को चाकू मार दी थी