यॉर्कशायर. दक्षिण लंदन में रविवार को एक आतंकी ने भीड़ पर चाकू से हमला कर दिया। इसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए। पुलिस ने आतंकी को फायरिंग में मार गिराया। उसकी पहचान 20 साल के सुदेश अमान के तौर पर हुई है। पुलिस के मुताबिक, उसे पिछले हफ्ते ही जेल से छोड़ा गया। वह लगातार पुलिस सर्विलांस पर था। स्ट्रेथम हाई रोड पर चाकूबाजी के दौरान भी पुलिस की उस पर नजर थी।
Metropolitan Police✔@metpoliceuk
#INCIDENT A man has been shot by armed officers in #Streatham. At this stage it is believed a number of people have been stabbed. The circumstances are being assessed; the incident has been declared as terrorist-related. Please follow @metpoliceuk for updates
8,330
8:42 pm - 2 फ़र॰ 2020
Twitter Ads की जानकारी और गोपनीयता
8,801 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं
स्कॉटलैंड यार्ड के अफसरों के मुताबिक, पुलिस अमान के दक्षिण लंदन और हर्टफोर्डशायर स्थित घरों की तलाशी ले रही है। उसे मई 2018 में आतंकी गतिविधियों में शामिल रहने के लिए गिरफ्तार किया गया था। नवंबर 2018 में उसे 13 मामलों में आरोपी बनाया गया था। इनमें आतंकियों की जानकारी रखने से जुड़े 6 केस और आतंकी लेखों के प्रचार से जुड़े 7 केस शामिल थे। अमान ने यह सभी आरोप स्वीकार लिए थे। इसके बाद कोर्ट ने उसे 3 साल 4 महीने की सजा सुनाई थी।
दो महीने में जेल से छूटे दो आतंकियों ने भीड़ को निशाना बनाया, प्रधानमंत्री ने सिर्फ पुराना वादा दोहराया
प्रधानमंत्री बोरिस जाॅनसन ने इस घटना पर कहा कि सरकार जल्द ही आतंक से जुड़े मामलों में दोषियों के लिए जेल से बाहर आने के नियमों में बदलाव करेगी। खास बात यह है कि जॉनसन ने यही बात दो महीने पहले लंदन ब्रिज पर हुई चाकूबाजी की घटना के बाद भी कही थी। हालांकि, आम चुनाव और उसके बाद ब्रेग्जिट की सरगर्मी की वजह से ब्रिटिश संसद में अब तक आतंकियों के लिए कड़े नियमों पर कोई चर्चा नहीं हो पाई है।
नवंबर 2019 में भी जेल से छूटे एक आतंकी ने लंदन ब्रिज पर मौजूद लोगों पर चाकू से हमला कर दिया था। इसमें दो लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। हमलावर की पहचान पाकिस्तानी मूल के उस्मान खान (28) के तौर पर हुई। वह 2012 में बम विस्फोट की साजिश रचने का दोषी पाया गया था। दिसंबर 2018 में उसे जमानत पर छोड़ा गया था। तब भी प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने आतंकियों को जमानत पर छोड़ने के कानून को कड़ा करने की बात कही थी।
कनस्तर बांधकर हमला करने पहुंचा था आतंकी
पुलिस के मुताबिक, हमलावर को एक सुपरमार्केट के बाहर गोली मारी गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि हमलावर ने अपने शरीर पर चमकीले रंग के कनस्तर बांध रखे थे। लंदन एंबुलेंस सर्विस के मुताबिक, हमले में घायल 3 लोगों का इलाज जारी है, फिलहाल सभी खतरे से बाहर हैं।
सोशल मीडिया पर घटना की तस्वीरें शेयर की गईं
सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों में सशस्त्र पुलिस की टुकड़ियां एक व्यक्ति की तरफ बढ़ती दिखाई दे रही थीं। इसके बाद पुलिस ने सड़क को बंद करके लोगों को वहां से दूर रहने की सलाह दी। कुछ लोगों ने कहा कि घटनास्थल पर हैलीकॉप्टर से सर्चिंग भी की जा रही थी। घटना के बाद पुलिस ने पूरे इलाके की निगरानी सख्त कर दी है।