जोधपुर राजस्थान
9वीं पास क्रिमिनल ने पुलिसवालों को ही फंसाया:आरोपी को पकड़ने के लिए सब्जी बेची, कैमरामैन बने; एक लाख का था इनाम
दो हत्या करने वाला शार्प शूटर और हिस्ट्रीशीटर इतना शातिर निकला की उसकी प्लानिंग से पुलिसवाले भी बच नहीं पाए। 9वीं पास बदमाश ने पुलिस को गुजरात तक दौड़ाया। इधर, ग्रेजुएट पत्नी अपने आरोपी पति को बचाने के लिए पूरी प्लानिंग करती रही।