चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के शासन सचिव ने एक आदेश जारी कर जोधपुर के डॉक्टर एसएन मेडिकल कॉलेज से संबद्ध उमेद हॉस्पिटल के अधीक्षक पर डॉक्टर अफजल हकीम की नियुक्ति की है। इससे पूर्व डॉक्टर अफजल हॉस्पिटल के सामुदायिक चिकित्सा विभाग के विभागाध्यक्ष पद पर कार्यरत थे। गुरुवार को उन्होंने अपना कार्यभार ग्रहण किया।
इससे पूर्व अस्पताल में डॉक्टर रंजना देसाई अधीक्षक पद पर रह चुकी है। उनके एडिशनल प्रिंसिपल बनने के चलते यह पोस्ट खाली थी। हॉस्पिटल के अधीक्षक पद के लिए जयपुर में 19 अप्रैल को साक्षात्कार हुआ। डॉक्टर हकीम के पिता डॉक्टर अब्दुल हकीम भी महात्मा गांधी हॉस्पिटल में अधीक्षक रह चुके हैं।
जानकारी के अनुसार डॉ अफजल
हकीम ने 1996 में डॉक्टर एसएन मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस किया था। 1999 में वरिष्ठ डिमोस्टेटर, 2006 में सहायक आचार्य, 2012 में सह आचार्य, 2016 में आचार्य, 2020 में वरिष्ठ आचार्य के पद पर रह चुके हैं।
उनके अधीक्षक पद कार्यभार ग्रहण करने पर अस्पताल के डॉक्टर और अन्य मेडिकल स्टाफ ने माला पहनाकर शुभकामनाएं दी।