Yuva Bharat ,विदेश जगत
Publised Date : Thursday Jul 18, 2019
जयपुर - दिशा सन्देश न्यूज़
आज सुबह लगभग 7 बजकर 50 मिनट पर बी टू बायपास स्टोन पार्क के पास स्कूटी पर सवार एक वृद्ध व्यक्ति रोड कोर्स करते समय अचानक ही ट्रक के सामने आने के कारण दुर्घटना हो गई। वृद्ध व्यक्ति को एबुलेंस के जरिये जयपुरिया हॉस्पिटल पहुंचाया गया। प्रत्यकषदर्शियों का कहना है ट्रक लगभग 100 मीटर तक स्कूटी को घसीटता हुआ ले गया। ट्रक से भिड़ंत के कारण व्यक्ति उछल कर बाहर की तरफ गिर जाने से ज्यादा चोट नहीं आई है। ट्रक चालक मौके पर से फरार हो गया।