Yuva Bharat ,विदेश जगत
                            Publised Date : Tuesday Jul 16, 2019
                        
                     
                    
                        
                            
                                जयपुर - दिशा सन्देश न्यूज़
राजधानी की स्पीड रोड जेएलएन मार्ग पर बिड़ला मंदिर के सामने आज भीषण सड़क हादसा हुआ है। एक तेज रफ्तार बेकाबू हुई कार ने जेडीए चौराहे पर कई वाहनों को टक्कर मारते हुए रोंद दिया। इस सड़क हादसे में टक्कर मारने वाली कार के अलावा एक अन्य कार व चार दुपहिया वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। इस हादसे में दो लोगों ने अस्पताल में दम तोड दिया है व एक महिला समेत चार अन्य गंभीर हालत में हैं। हादसे के बाद अफरा तफरी का माहोल हो गया व चीख पुकार मच गई। घायल हुए लोग सड़क पर तड़पते रहे। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार कार गांधी सर्किल की तरफ से आ रही थी। जिसने जेडीए चौराहे पर खड़े वाहनों को टक्कर मारी। इससे गाड़ियां आपस में भिड़ने से उसमें सवार लोग वहीं गिर पड़े। कुछ बेसुध हो गए तो कुछ लहूलुहान होकर चीख पुकार मचाने लगे। वहां ट्रेफिक जाम हो गया।