जयपुर के मालवीय नगर स्थित जारपार में आरजे देवांगना के क्यूरेटेड शो पिंकसिटी शो के तहत मॉम की बात का आयोजन किया। इसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस जयति भाटिया ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। मां को समर्पित इस कार्यक्रम को मॉडरेट आरजे देवांगना ने किया।
कार्यक्रम में राजस्थान राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा, सेलिब्रिटी एस्ट्रोलॉजर मेघा शर्मा, डॉ. पूजा अग्रवाल (वाइस प्रेसिडेंट आर्या ग्रुप ऑफ कॉलेजेज) और मिल्तसार एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड की डायरेक्टर सुमन रैना ने अपने पेशे में सफल होने के साथ साथ मां के रूप में अपने अनुभव साझा किए। साथ ही जयपुर की पहली महिला ऑटो रिक्शा ड्राइवर हेमलता सिंह ने भी अपने संघर्ष से सफलता की कहानी से वहां लोगों को प्रेरित किया।
कार्यक्रम में सुमन शर्मा, मेघा शर्मा, डॉ. पूजा अग्रवाल और सुमन रैना ने अपने पेशे में सफल होने के साथ साथ मां के रूप में अपने अनुभव साझा किए।
बॉलीवुड अभिनेत्री जयति भाटिया ने कहा- मैं यहां मदरहुड की बात करने आई हूं। मैं अपनी मां से बहुत क्लोज हूं। आज जब इस विषय पर बात करने पर आई तो उनकी याद आ गई। जो भी मैं आज हूं, वह मां की सिखाई बातों के कारण ही हूं। लोग मेरे बारे में अच्छी बातें कहते हैं तो उसके लिए मां को ही धन्यवाद देती हूं। मेरा मानना है कि आपकी मदर ही है जो आपको समझा सकती है कि दुनिया कैसी है और आपको उसके साथ कैसे चलना है।
जयपुर की पहली महिला ऑटोरिक्शा ड्राइवर हेमलता सिंह ने भी अपने संघर्ष से सफलता की कहानी से वहां लोगों को प्रेरित किया।
उन्होंने जयपुर के जुड़ाव पर कहा कि पिछले कुछ सालों में यहां बहुत आई हूं। मेरी सबसे पुरानी दोस्त स्मिता बंसल जयपुर से है। दूसरी दोस्त संगीता घोष भी अब जयपुर ही रहती हैं। एक मेरे को-एक्टर हैं आकाश, वह भी यहां से है। ऐसे में यहां से स्पेशल कनेक्शन बना हुआ है। मैंने दहाड़ सीरीज में भी काम किया है, जिसे दुनियाभर में पसंद किया गया है। वह भी मैंने जयपुर के आस-पास ही शूट की है।
आरजे देवांगना ने कहा कि पिंकसिटी शो राजस्थान और जयपुर को डेडिकेट करता हुआ शो है। हम चाहते हैं कि राजस्थान को ग्लोबली लेकर जाएं, हमारे पास वह पावर है, उसे इंटरनेशनल लेवल पर ले जाने के लिए यह शो शुरू किया है। इसमें हमने मेवाड़ राजपरिवार के लक्ष्यराज सिंह से शुरुआत की थी। इसके बाद अब हम जयपुर में यह शो कर रहे हैं।
कार्यक्रम में जयपुर की महिलाओं को सम्मानित किया गया।
अवॉर्ड सेरेमनी में रूपल पोद्दार (वाइस चेयरमैन - पोद्दार ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन), रोलिका सिंह (डायरेक्टर- एरेना एनीमेशन), कनु मेहता (डायरेक्टर पिंक वूमनिया क्लब), श्वेता मेहता मोदी (पूर्व मिसेज इंडिया, डायरेक्टर स्मार्ट सर्किल ग्रुप), बीना मोदी (फाउंडर- बीनाज ग्रीन्स स्टूडियो), प्रियंका नितिन दुबे (डायरेक्टर- प्रियंकाज इवेंट ऑर्गेनाइजर्स), कीर्ति शर्मा ( फाउंडर डायरेक्टर- द दीवाज क्लब), आस्था जैन अग्रवाल (फाउंडर- पिंक ब्लू इंडिया), वशिका सेठी (डायरेक्टर- वशिका सेठी मेकओवर), नीतू सिंह (फाउंडर यूनिक वेडिंग मैगजीन), खुशबू भारद्वाज (डायरेक्टर- ऐम्प्रैस क्लब) को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन आशीष भारद्वाज ने किया।