राजसमंद-पाली जिले की सरहद पर बुधवार सुबह 5:30 बजे सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। यात्रियों से भरी बस एक चट्टान से जा टकराई। इस दौरान वहां से निकल रहे दूसरे यात्री मदद के लिए जुटे और बस के शीशे तोड़कर लोगों को बाहर निकाला। करीब 35 यात्री घायल हो गए जबकि पाली जिले के लापोद निवासी मालाराम ने दम तोड़ दिया, दूसरे मृतक के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
हादसा देसूरी नाल के पंजाब मोड़ पर हुआ। प्राइवेट स्लीपर बस एमपी से पाली तरफ जा रही थी। पंजाब मोड़ पर टर्न लेने समय अचानक बस अनियंत्रित हो गई और पहाड़ से टकरा गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर निलाभ सक्सेना, एसपी सुधीर चौधरी और चारभुजा थाना प्रभारी भवानी शंकर घटनास्थल पर पहुंचे। घायलों को देसूरी, चारभुजा व राजसमंद के आरके जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया।
चट्टान से टकराने के बाद क्षतिग्रस्त हुई बस। इस हादसे में 35 लोग घायल हो गए।
सुबह चारभुजानाथ में किए थे दर्शन
बस में बैठे यात्रियों ने पहले गढ़बोर में चारभुजानाथ के मंगला दर्शन किए फिर यहां से पाली की तरफ घूमने जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में यह हादसा हो गया।