प्रदेश में बुधवार को 1.70 टीके लगे। लेकिन 18 जिलों में यह संख्या सिर्फ 4800 रही। वजह 18 जिलों के 25 हजार केंद्रों को सिर्फ 4630 टीके भेजे गए। वहीं छोटे जिलों में एक दिन में 26 हजार तक टीके भेजे और लगाए गए। बांसवाड़ा, कोटा में तो टीकाकरण हुआ ही नहीं। वहीं नागौर में 30, जैसलमेर में 37, बूंदी में 56 ही टीके लगे।
छोटे जिलों में दिए ज्यादा टीके
जिला-टीका
चूरू-25650
पाली-24119
जालोर-21254
दौसा-16869 सिरोही-15370 टोंक-11223 जयपुर सिटी-6051
7 जिलों में 100 से कम टीके लगे