कोरोना की दूसरी लहर आने के बाद से लोगों में वैक्सीनेशन के लिए रुझान बढ़ा है। यही कारण है कि हर सेंटर पर लोग घंटों तक लाइन में खड़े होकर वैक्सीन लगवाने का इंतजार करते हैं। लेकिन पिछले कुछ दिनों से लोगों को वैक्सीन सेंटर से निराश होकर लौटना पड़ा रहा है। यह क्रम आज और कल भी बरकरार रहेगा। क्योंकि राजस्थान में आज और कल दो दिन वैक्सीनेशन नहीं होगा। केन्द्र सरकार से आज जो वैक्सीन की खेप आनी थी, उसके देर शाम तक आने की कोई उम्मीद नहीं दिख रही।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की माने तो सोमवार को भी प्रदेश में केवल 70 हजार वैक्सीन ही बची थी, जिसमें से अलग-अलग जिलों में करीब 35 हजार डोज सोमवार को ही लगा दी थी। स्टेट स्टोरेज सेंटर जयपुर, उदयपुर और जोधपुर में आज एक भी डोज उपलब्ध नहीं है। ऐसे में आज वैक्सीनेशन नहीं होगा। साथ ही 7 जुलाई को भी राज्य में वैक्सीनेशन होने की उम्मीद कम है। राजस्थान में टीकाकरण अभियान के परियोजना निदेशक डॉ. रघुराज सिंह ने बताया कि आज हमें केन्द्र सरकार से वैक्सीन मिलने की उम्मीद थी, लेकिन अब तक हमारे पास वैक्सीन अलॉटमेंट की सूचना नहीं आई। ऐसे में आज भी जयपुर में वैक्सीन आने की उम्मीद कम ही लग रही है।
मुख्यमंत्री ने भी की थी वैक्सीन देने की मांग
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को भी सोशल मीडिया के जरिए केन्द्र सरकार से वैक्सीन जल्द से जल्द उपलब्ध करवाने की मांग की थी। मुख्यमंत्री ने लिखा था कि प्रदेश में केवल 70 हजार डोज बची है, जिसमें से अधिकांश सोमवार को लग जाएगी। ऐसे में अगर वैक्सीन नहीं आई तो अगले दिन वैक्सीनेशन को प्रोग्राम को बंद करना पड़ेगा।
2 दिन से बहुत कम हो रहा है वैक्सीनेशन
राजस्थान में पिछले दो दिनों से वैक्सीनेशन बहुत कम हो रहा है। 5 जुलाई को पूरे प्रदेश में करीब 34,613 लोगों को ही डोज लगाई गई। जबकि इससे एक दिन 4 जुलाई को 77 हजार लोगों काे वैक्सीनेट किया गया था। जयपुर सहित प्रदेश के सभी शहरों में आज किसी भी सेंटर पर वैक्सीनेशन नहीं हो रहा है।
जयपुर में 24 से ज्यादा प्राइवेट सेंटर पर लग रही है डोज
राजधानी जयपुर की बात करें तो यहां आज एक भी सरकारी सेंटर पर वैक्सीन नहीं लग रही, लेकिन प्राइवेट सेंटरों पर लोग चाहे तो वैक्सीन लगवा सकते हैं। जयपुर सीएमएचओ फर्स्ट और सैकण्ड दोनों क्षेत्रों में 24 से ज्यादा अस्पतालों में वैक्सीनेशन किया जा रहा है। इसमें कोवैक्सीन, कोवीशील्ड और स्पूतनिक तीनों तरह की वैक्सीन है।
वैक्सीनेशन की स्थिति
राजस्थान को अब तक मिली डोज : 2 करोड़ 53 लाख 69,440
डोज लगी : 2 करोड़ 58 लाख 9,560 (पहली डोज : 2.14 करोड़, दूसरी डोज : 43.81 लाख)
हेल्थ केयर वर्कर : 9,63,386 (पहली डोज : 5,52,387, दूसरी डोज : 4,10,999)
फ्रंट लाइन वर्कर : 11,58,395 (पहली डोज : 6,98,807, दूसरी डोज : 4,59,588)
45 या उससे ज्यादा एज ग्रुप : 1 करोड़ 56 लाख 83,252 (पहली डोज : 1,22,85,424, दूसरी डोज : 33,97,828)
18-44 एज ग्रुप : 80,04,527 (पहली डोज :78,91,154, दूसरी डोज : 1,13,373 )