Breaking News: कार ने मारी टक्कर, बाइक सवार घायल....
Yuva Bharat यादें शेष ,विदेश जगत
Publised Date : Tuesday Jul 23, 2019
चाकसू - सत्यनारायण चांदा
चाकसू थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत निमोडिया के ग्राम हूँकण, नेशनल हाईवे 12 बाईपास पर टोंक की तरफ से तेज गति से आ रही मारुति कार ने बाइक सवार अरुण को पीछे से टक्कर मार दी जिससे अरुण कुमार बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया। वहीं मारुती कार अनियंत्रित होकर रोड से नीचे उतर गई और मारुति कार सवार मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने टोल प्लाजा एंबुलेंस को सूचना दी एंबुलेंस द्वारा मौके पर पहुंचकर घायल बाइक सवार को प्राथमिक उपचार करते हुए महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। एम्बुलेंस डॉक्टर पीके सैनी ने बताया कि बाइक सवार के शरीर में जगह जगह गहरी चोट लगी है महात्मा गांधी अस्पताल में डॉक्टरों ने इलाज शुरू कर दिया है।