ट्रेलर ने लो फ्लोर बस को मारी टक्कर, लगा जाम.....
Yuva Bharat ,विदेश जगत
Publised Date : Friday Aug 02, 2019
फागी - दिशा सन्देश न्यूज़
जयपुर भीलवाड़ा मेगा हाइवे रेनवाल मांझी में निठारवाल होटल के सामने लो फ्लोर बस व ट्रेलर में भिड़ंत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि माधोराजपुरा से जयपुर के लिए लो फ्लोर बस जा रही थी तभी सामने से आ रहे ट्रेलर से भिड़ंत हो गई। आपको बता दें कि ट्रेलर ड्राइवर को नींद की झपकी आने से ट्रेलर का संतुलन बिगड़ गया। लो फ्लोर बस ड्राइवर ने ट्रेलर को इधर घूमते हुए देखते ही बस को सड़क के नीचे उतार कर बचाने की कोशिश की, बस का संतुलन बिगड़ने से भिड़न्त हो गई। गनीमत रही कि बस की सवारियों को चोट नहीं लगी। दुर्घटना होने के बाद ट्रेलर ड्राइवर मौके से फरार हो गया। ट्रेलर व बस के भिड़ंत हो जाने के कारण हाईवे पर वाहनों के ठहर जाने से करीब एक घंटा हाईवे जाम रहा और वाहनों की लंबी कतारें लग गई। घटना स्थल से रेनवाल मांजी चौकी पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त लो फ्लोर बस और ट्रेलर को चौकी में खड़ा करवाया और लगे जाम को खुलवाया।