Yuva Bharat यादें शेष ,विदेश जगत
Publised Date : Thursday Jul 25, 2019
चाकसू - सत्यनारायण चांदा
नेशनल हाईवे-12 पर आज सुबह कोथून पुलिया के पास गलत दिशा में चल रहे एक टेम्पों और रोडवेज बस में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। पुलिस के मुताबिक इस हादसे में टेम्पों का चालक व रोडवेज का कन्डेक्टर गंभीर घायल हो गए। वहीं रोडवेज में सवार अन्य सवारियां को कोई चोट नहीं आई। दरअसल जयपुर से टोंक की तरफ जा रही रोडवेज बस के सामने से गलत दिशा में आ रहे टेम्पों चालक की लापरवाही से हाईवे पर हादसा हो गया। चाकसू थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त रोडवेज व टेम्पो को हाईवे से साइड करवाकर यातायात सुचारु किया।