Yuva Bharat यादें शेष ,विदेश जगत
Publised Date : Monday Jul 29, 2019
बीलवा - रामसिंह बेनाडा
बीलवा पंचायत में सुसावतों की ढाणी के बीच में कुआं बना हुआ है। उसके पास का हिस्सा बारिश के पानी से 30 फिट नीचे बैठ गया है। जिससे कुएं के भी टूट जाने की संभावना है कुआं जो कि सड़क के किनारे ही है, अनजान राहगीरों के लिए व जानवरों के लिए बहुत बडा खतरा है। कुएं के आसपास रहने वाले लोगों में भय का माहौल बना हुआ है।
तीन दिनों से ढाणी के लोगों को डर है कि कोई बड़ा हादसा न हो जाए। सरपंच और पटवारी को कई बार शिकायत करने के बाद भी प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।