Yuva Bharat यादें शेष ,विदेश जगत
Publised Date : Monday Jul 29, 2019
चाकसू - सत्यनारायण चांदा
क्षेत्र के ग्राम पंचायत बल्लूपुरा के राजस्व ग्राम रायपुरिया खुर्द जनता सागर बांध में बरसात का पानी भरने की वजह से बांध में रिसाव होना चालू हो गया था। जिसकी सूचना स्थानीय सरपंच रामफूल बैरवा द्वारा प्रशासन को अवगत कराया गया। इस रिसाव को रोकने के लिए 200 कट्टे जेडीए द्वारा व 200 कट्टे एसडीएम कार्यालय द्वारा दिए गए। मौके पर पहुंचकर स्थानीय सरपंच ,पटवारी व दयाल सागर ढाणी के लोगों ने कट्टे लगाकर रिसाव को रोका।