बाजार, विद्यालय बने तलाब......
Yuva Bharat ,विदेश जगत
Publised Date : Friday Aug 02, 2019
फागी - दिशा सन्देश न्यूज़
फागी उपखण्ड के ग्राम पंचायत रेनवाल मांजी में स्थित राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार शाम को आयी बारिश की वजह से बाजार तो बाजार विद्यालय भी पानी मय हो गया। रेनवाल मांजी कस्बे में उचित निकासी व्यवस्था नहीं होने की वजह से और विद्यालय से पानी के नहीं निकलने की वजह से जैसे ही बारिश होती है विद्यालय तलैया बन जाता है। जिससे शिक्षक तो शिक्षक छात्र-छात्राओं को भी पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। विद्यालय के मुख्य गेट पर करीबन 1 फीट तक पानी भर जाता है। जिससे होकर ही छात्र-छात्राओं को विद्यालय के अंदर प्रवेश करना पड़ता है। पानी भरा रहने की वजह से छात्र-छात्राओं के कपड़े गीले हो जाते हैं । वहीं मच्छर पनप कर बीमारियों को भी बढ़ावा मिलता है। इसी तरह पूरे मुख्य बाजार में भी पानी भर जाने की वजह से व्यापारियों का व्यापार चौपट हो रहा है । उचित निकासी व्यवस्था और सफाई व्यवस्था हो तो पानी भरने से मिले निजात।