चाकसू - सत्यनारायण चांदा
101 पौधे लगाकर देखभाल की ली शपथ।
ग्राम पंचायत छान्देल कलां के आदर्श ग्राम केशवपुरा में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा पहला वन महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सह क्षेत्र प्रचारक निबांराम ने कहा कि पेड़ पौधों के संरक्षण एवं उन्नयन के लिए मौजूदा पीढ़ी दर पीढ़ी को विशेष तौर से ध्यान देने की आवश्यकता है। जिससे आने वाली पीढ़ी के लिए हमें एक अच्छा पर्यावरण तैयार कर पाएंगे। गांव के बीच में पौधारोपण कर महोत्सव के दौरान 101 फलदार और छायादार पौधे लगाकर उनकी सुरक्षा के लिए तारबंदी भी की। कार्यक्रम में सहायक वनपाल मुकेश गुर्जर, प्रान्त संयोजक अशोक शर्मा, सांगानेर प्रांत के मुख्य सत्यनारायण छीपा, गल्लाराम सैनी, पूर्व शिवसेना अध्यक्ष रंगलाल गुर्जर मौजूद रहे। वन महोत्सव के तहत कस्बे के राजकीय प्राथमिक विद्यालय परिसर में भी पौधारोपण किया गया। जिसमें बच्चों और अध्यापकों को उनकी देखभाल व पानी सींचने की जिम्मेदारी के साथ शपथ दिलाई गई।