इंडियन एयरफोर्स में अग्निवीर वायु भर्ती के लिए आज यानी 11 जुलाई से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो रही है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए परीक्षा की तारीख 25 सितंबर 2025 तय की गई है।
अग्निवीर वायु का कार्यकाल 4 साल है। इस भर्ती में सेवा निधि योजना के अनुसार लगभग 10.08 लाख मिलेंगे। यह भर्ती अविवाहित महिला और पुरुषों के लिए होगी।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- इंटरमीडिएट (12वीं) गणित, भौतिकी और अंग्रेजी में मिनिमम 50% नंबरों के साथ
- या मिनिमम 50% अंकों के साथ मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स / ऑटोमोबाइल / कंप्यूटर साइंस / इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नोलॉजी /आईटी में इंजीनियरिंग का 3 वर्षीय डिप्लोमा
- या किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से भौतिकी और गणित के साथ 2 साल का वोकेशनल कोर्स जिसमें कुल 50% अंक और अंग्रेजी में 50% अंक हों।
एज लिमिट :
- 17.5-21 साल
- आयु 1 जनवरी 2005 से 1 जनवरी 2008 के बीच होनी चाहिए।
- आयु में छूट इंडियन एयरफोर्स अग्निवीर वायु इंटेक 1/2026 के नियमानुसार दी जाएगी।
सिलेक्शन प्रोसेस :
- लिखित परीक्षा
- पीएसटी/पीईटी
- दस्तावेज सत्यापन
- चिकित्सा परीक्षण
- मेरिट सूची
सैलरी :
- पहले साल : 30,000
- दूसरे साल : 33,000
- तीसरे साल : 36,500
- चौथे साल : 40, 000
ऐसे करें आवेदन :
- ऑफिशियल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाएं।
- न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
- नाम, पासवर्ड के साथ लॉग इन करें।
- फॉर्म में पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर और अन्य डॉक्यूमेंट्स अटैच करें।
- फीस का भुगतान करके फॉर्म प्रिव्यू और सब्मिट करें।
- इसका प्रिंट आउट निकाल कर रखें।
ऑनलाइन आवेदन लिंक
ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक
सरकारी नौकरी की ये खबरें भी पढ़ें
जामिया मिलिया इस्लामिया में 306 पदों पर निकली भर्ती; 80 हजार से ज्यादा सैलरी, रिटन टेस्ट से सिलेक्शन
जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी (JMI) ने दिल्ली में 306 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा। पूरी खबर यहां पढ़ें
CCRAS में 394 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी; एज लिमिट 40 साल, 1 अगस्त से करें अप्लाई
सेंट्रल काउंसिल फॉर रिसर्च इन आयुर्वेदिक साइंस (CCRAS) ने एलडीसी, स्टेनोग्राफर सहित 394 पदों पर भर्ती निकाली हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अगस्त से शुरू हो रही है। उसके बाद उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ccras.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। पूरी खबर यहां पढ़ें
खबरें और भी हैं...