रिलायंस जियो ने आज बुधवार (28 दिसंबर) को 11 शहरों में अपनी ट्रू 5G सर्विस लॉन्च की है। इन शहरों में लखनऊ, त्रिवेंद्रम, मैसूर, नासिक, औरंगाबाद, चंडीगढ़, मोहाली, पंचकुला, जीरकपुर, खरार और डेराबस्सी है। इन शहरों के जियो यूजर्स को आज से बिना किसी ऐडिशनल कॉस्ट के 1 Gbps+ स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा का अनुभव लेने के लिए जियो वेलकम ऑफर के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
जियो ने कहा कि 'जब से हमने True 5G सेवाओं को रोल आउट करना शुरू किया है, यह हमारे सबसे बड़े लॉन्च में से एक है। ये शहर महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों के साथ-साथ हमारे देश के प्रमुख शिक्षा केंद्र भी हैं। इससे यूजर्स को न केवल सबसे अच्छा दूरसंचार नेटवर्क मिलेगा बल्कि ई-गवर्नेंस, शिक्षा, ऑटोमेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, गेमिंग, हेल्थकेयर, कृषि, आईटी और SMEs के क्षेत्रों में विकास के अनंत अवसर भी मिलेंगे।'
बीते दिनों मप्र में लॉन्च हुआ था 5G
इससे पहले मध्यप्रदेश में ट्रू 5G सर्विस की शुरुआत हुई थी। उज्जैन में महाकाल लोक से इसकी शुरुआत की गई थी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने त्रिवेणी संग्रहालय में आयोजित कार्यक्रम में जियो की इस सेवा को लॉन्च किया था। मप्र से पहले रिलायंस जियो ने 25 नवंबर को गुजरात के 33 डिस्ट्रिक्ट हेडक्वार्टर में अपनी जियो ट्रू 5G सर्विस शुरू की थी। इसके अलावा पुणे, दिल्ली जैसे शहरों में ये सर्विस शुरू हो चुकी है।
जियो से 14.14 लाख यूजर्स जुड़े
रिलायंस जियो टेलीकॉम सेक्टर में अपना दबदबा बनाए हुए है और अपनी नंबर वन की पोजीशन पर कायम है। अक्टूबर में जियो ने 14.14 लाख नए यूजर्स को अपने नेटवर्क से जोड़ा है। इससे जियो नेटवर्क के यूजर्स की संख्या बढ़कर 42.13 करोड़ पहुंच गई है। वहीं भारती एयरटेल से अक्टूबर में 8.5 लाख नए यूजर जुड़े हैं। इसके बाद एयरटेल के उपभोक्ताओं की संख्या 36.50 करोड़ हो गई है।
जियो का 36.85% मार्केट शेयर
ट्राई के मुताबिक टेलीकॉम मार्केट में रिलायंस जियो का मार्केट शेयर 36.66% से बढ़कर 36.85% हो गया हैं, जबकि भारती एयरटेल का मार्केट शेयर 31.80% से बढ़कर 31.92% पर पहुंच गया है। वहीं वोडाफोन-आइडिया की हिस्सेदारी सितंबर के मुकाबले में 21.75 से घटकर 21.48% रह गई है।