ट्विटर जल्द ही एक और नया फीचर रोलआउट करने जा रहा है। इस फीचर में संस्थान को यह पहचान करने की अनुमति मिलेगी कि कौन से ट्विटर अकाउंट असल में उनसे जुड़े हैं। एलन मस्क ने रविवार को इसकी घोषणा की। मस्क ने यह भी कहा कि संस्थान को ट्विटर सर्टिफाई करेगा।
संस्थान किसे माना जाएगा?
इस घोषणा के बाद एक ट्विटर यूजर ने मस्क से पूछा कि क्या कोई भी यूजर संस्थान बना पाएगा या ट्विटर यह तय करेगा कि संस्थान क्या है? इस पर मस्क ने कहा, 'मुझे लगता है कि ट्विटर के लिए अंतिम मध्यस्थ होने के अलावा कोई विकल्प नहीं है, लेकिन मैं सुझावों के लिए तैयार हूं।'
नौकरी बदलने पर नोटिफाई करने की जरूरत नहीं
मस्क ने एक अन्य यूजर से कहा कि ऑर्गेनाइजेशन एफिलेशन को मैनेज करने में सक्षम होंगे, इसलिए यदि कोई कर्मचारी नौकरी बदलता है, तो उन्हें नोटिफाई करने की जरूरत नहीं होगी। 27 अक्टूबर को ट्विटर की कमान संभालने के बाद से एलन मस्क फेक अकाउंट को खत्म करने के तरीकों की तलाश कर रहे हैं। इसी कारण वह इस नए फीचर को रोलआउट करने जा रहे हैं।
मस्क ने अभी इस फीचर के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है, लेकिन यह फीचर पिछले हफ्ते फ्लेटफॉर्म की समस्याओं का आंशिक जवाब है। हाल ही में जब कंपनी ने अपने नए $8 प्रति माह के ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन को शुरू किया, तो ट्रोल्स ने कई मशहूर हस्तियों और ब्रांडों के नाम से अकाउंट बनाकर ब्लू बैज ले लिया। नकली अकाउंट से किए एक ट्विट के कारण एक फार्मा कंपनी के शेयर 4% गिर गए थे।
वर्तमान में, ट्विटर ने अपनी ब्लू सब्सक्रिप्शन सर्विस को होल्ड कर दिया है। कई ब्लू टिक वेरिफाइड बैज के दुरुपयोग के मामले सामने आने के बाद ऐसा किया गया है। हालांकि, मस्क ने अगले इस हफ्ते के आखिर तक दोबारा सर्विस चालू करने की घोषणा की है।
ट्विटर ब्लू की कीमत 7.99 डॉलर
ट्विटर ब्लू कोकुछ देशों में $7.99 (लगभग 650 रुपए) की कीमत में लॉन्च किया गया है। जब इस सर्विस को लॉन्च किया गया था तब मस्क ने वादा किया था कि दुनिया के अन्य देशों में इस सर्विस को उस देश की क्रय शक्ति के अनुसार लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, भारत में कुछ ट्विटर यूजर्स को 10 नवंबर की रात ब्लू सब्सक्रिप्शन के लिए एपल ऐप स्टोर पर पॉप-अप मिला जिसमें 719 रुपए की कीमत बताई गई।