Yuva Bharat ,विदेश जगत
Publised Date : Friday Jul 26, 2019
बिलवा - रामलाल बेंदाडा
आज जयपुर में तेज बारिश के कारण सभी जगह जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया। इसी के चलते आज बीलवा गांव में भी तेज बारिश होने के कारण कई दुकानों, घरों व मंदिरों तक में पानी भर गया। तेज बारिश होने के कारण पूरे गांव की बिजली गुल हो गई और सड़कें सुनसान दिखाई दी बारिश का असर बीलवा गांव में भी दिखाई दिया। इस बारिश में गांव वासियों ने जमकर बारिश का लुत्फ उठाया।