ब्रेकिंग न्यूज़: आज सुबह फिर हल्दीघाटी चौराहे पर दुर्घटना
Yuva Bharat ,विदेश जगत
Publised Date : Sunday Jul 21, 2019
जयपुर - दिशा सन्देश न्यूज़
सुबह 7:00 बजे करीब प्रताप नगर टोंक रोड हल्दीघाटी चौराहे पर एक अल्टो कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। टककर के बाद बाइक सवार के सर में गंभीर चोटे आई है जिससे उसका सर फट गया। युवक का अत्यधिक खून बह जाने के कारण वहां खड़े लोगों ने पास ही बने स्टार अस्पताल में उसे भर्ती करवा दिया। प्रत्यकषदर्शियों ने कार का नंबर नोट कर लिया RJ-26 LE 4290 जो टक्कर मार फरार हो गया। मौके पर पहुंचे दिशा सन्देश संवाददाता प्रियकांत गौतम ने भी युवक को अस्पताल पहुंचाने में मदद की। उससे बड़ी लापरवाही यहां पुलिस की देखने को मिली है। एक महिला द्वारा जब पुलिस कंट्रोल को सूचना दी गई कि इस जगह पर एक कार सवार युवक को टक्कर मार गया है हमनें उसे अस्पताल पहुंचा दिया है अब आप जल्दी से पुलिस को भिजवा दो ये कार का नंबर है कल्ट्रोल रूम से कहा गया घायल को वहीं रहने देते और 108 एम्बुलेंस का इंतज़ार करते तो पुलिस आती। सहायता के नाम पर पुलिस की ये बेरुखी लोगो में पुलिस के विश्वास को ख़तम करती है इस प्रकार के वार्तालाप करना जनता में रोष पैदा करना है जिससे असामाजिक गतिविधियों को जन्म मिलता है। पुलिस का यह जवाब वहां मदद कर रहे लोगों के आत्मविश्वास को चोटिल करने जैसा था।