जयपुर के SMS स्टेडियम में गुरुवार रात खेले गए आईपीएल मैच में दर्शकों को बिना टिकट पुलिस ने एंट्री दिलाई। बाकायदा पुलिस की गाड़ियों में भर-भरकर इनलोगों को स्टेडियम के अंदर पहुंचाया गया। इसकी भनक एडिश्नल कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप को लगी। वो फौरन मौके पर पहुंचे और धक्के दे-देकर बिना पास वालों को बाहर निकाला। गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बीच मैच खेला गया।
मैच में सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को देखने बड़ी संख्या में फैंस स्टेडियम पहुंचे। हालांकि धोनी को बैटिंग करने का मौका नहीं मिला।
SMS स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के गुरुवार रात खेले गए मैच को देखने के लिए लोग पुलिस की वैन में छिपकर एंट्री कर रहे थे। इससे पहले ही इन्हें पकड़ लिया गया और वैन से उतारा।
शाम 6 बजे स्टेडियम पहुंची टीम
इससे पहले गुरुवार शाम 6 बजे सीएसके की टीम स्टेडियम पहुंची तो फैंस ने भी जमकर स्वागत किया था। वहीं धोनी को लेकर इतना क्रेज है कि क्रिकेट प्रेमी उदयपुर, अजमेर और चित्तौड़गढ़ से मैच देखने जयपुर पहुंचे थे। यहां कई फैंस धोनी के समर्थन में पोस्टर लेकर आए थे।
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम गुरुवार शाम 6 बजे स्टेडियम पहुंची थी। टीम के पहुंचते ही फैंस धोनी-धोनी की हूटिंग करने लगे थे।
पुलिस की इसी गाड़ी में लोगों को ले जाया जा रहा था। एंट्री से पहले इन्हें रोक दिया गया।
टॉस राजस्थान रॉयल्स ने जीता और पहले बैटिंग के लिए मैदान में उतरी थी।
राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी बल्लेबाजी और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी फील्डिंग करते हुए।
मैच के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थ्रो को पकड़ते हुए।
रॉयल्स ने धोनी के फोटो शेयर किए
राजस्थान रॉयल्स ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से महेंद्र सिंह धोनी की फोटो शेयर की थी। जिसमें राजस्थान रॉयल्स के कप्तान और दूसरे खिलाड़ी सवाई मानसिंह स्टेडियम के गेट पर महेंद्र सिंह धोनी का स्वागत करते दिखाया गया था।
राजस्थान रॉयल्स ने भी स्वीकार किया कि जयपुर में होने वाले इस मैच में धोनी को दर्शकों का भारी समर्थन मिला।
राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने कहा कि ग्राउंड पर धोनी की मौजूदगी सभी को पसंद आती है। उन्होंने कहा कि 'मैं यह जानता हूं कि धोनी को लेकर फैंस क्या महसूस करते हैं। धोनी को विरोधी टीम के खिलाड़ी और दर्शक भी पसंद करते हैं। मैं भी धोनी का गेम पसंद करता हूं और उनका बड़ा फैन रहा हूं।'
राजस्थान रॉयल्स ने गुरुवार को अपने ऑफिशियल अकाउंट से महेंद्र सिंह धोनी की फोटो शेयर की थी। जिसमें राजस्थान रॉयल्स के कप्तान और दूसरे खिलाड़ी सवाई मानसिंह स्टेडियम के गेट पर महेंद्र सिंह धोनी का स्वागत करते दिखाई दिए।
राजस्थान की टीम ने चेन्नई के खिलाफ जीत का चौका लगाया। राजस्थान को चेन्नई के खिलाफ पिछले तीनों मुकाबलों में जीत मिली थी। इस सीजन में दोनों टीमें दूसरी बार आमने-सामने हुई। पिछले मुकाबले में राजस्थान ने रोमांचक तरीके से 3 रन से जीत हासिल की थी। गुरुवार रात भी रॉयल्स ने चेन्नई को हराया।
राजस्थान ने 8 में से 5 मैच जीते
राजस्थान रॉयल्स को इस सीजन में अब तक खेले गए 8 मुकाबलों में से 5 में जीत और 3 में हार मिली है। टीम के पास 10 पॉइंट्स और वह पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है।
चेन्नई ने 8 में से 5 मैच जीते
चेन्नई सुपर किंग्स ने भी इस सीजन में अब तक 8 मैच खेले हैं। जिसमें उसे पांच में जीत और 3 मैचों में हार मिली है। टीम के 10 अंक है और वह पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है।
राजस्थान पर भारी रही है चेन्नई, फिर भी हारी
चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स ने IPL के इस सीजन में दूसरी बार एक-दूसरे का आमना-सामने किया। दोनों टीमों के बीच अब तक हुए IPL मैच के आधार पर हेड टू हेड की बात करें तो दोनों की भिड़ंत कुल 28 मैचों में हुई है। इनमें से एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई टीम ने 15 मैचों में जीत दर्ज की है। तो वहीं राजस्थान टीम को कुल 13 मैचों में जीत हासिल हुई।
अब देखिए- मैच से जुड़ी फोटो...
SMS स्टेडियम मे 25 हजार से ज्यादा दर्शकों ने मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर एक साथ वंदे मातरम गाया।
धोनी के फैन चित्तौड़गढ़ से आए आदित्य ने कहा ये माही का लास्ट आईपीएल है, हम उन्हें देखने आए थे।
महेंद्र सिंह धोनी की ये फ्रेंड 300 किलोमीटर दूर से जयपुर मैच देखने आई थी।
अजमेर के रोहित सोलंकी महेंद्र सिंह धोनी का बड़ा पोस्टर लेकर मैच देखने पहुंचे थे, जिस पर लिखा था जबरा फैन।
मैच शुरू होने से पहले स्टेडियम में पहुंचे महेंद्र सिंह धोनी। धोनी काे देखकर दर्शकों ने हूटिंग की।
एडीजी क्राइम दिनेश एमएन भी अपने परिवार के साथ मैच देखने स्टेडियम पहुंचे थे।
चेन्नई से भी महेंद्र सिंह धोनी के समर्थक मैच देखने जयपुर आए थे।
राजस्थान रॉयल्स टीम को सपोर्ट करते हुए इस फैन ने अपने सीने पर संजू सैमसन का नाम लिखवाया था।
जयपुर के फैंस भी महेंद्र सिंह धोनी के लिए सीएसके को सपोर्ट करने पहुंचे थे।
अजमेर से आई हर्षिता का कहना था कि 11 साल का मेरा इंतजार खत्म हुआ। मैं धोनी को खेलते देख पाई।
सीएसके टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के समर्थक ने उनके नाम लिखी टी-शर्ट पहनकर पहुंचा था।
मैच से पहले सवाई मान सिंह स्टेडियम के बाहर धोनी के नाम के टी शर्ट भी जमकर बिकी थी।
राजस्थान के अलग-अलग शहरों से आए फैन्स का कहना है कि वे केवल महेंद्र सिंह धोनी की एक झलक देखने के लिए आए थे।
राजस्थान के भी फैंस इस मैच में धोनी को सपोर्ट कर रहे थे। धोनी के नाम की टी शर्ट पहन मैच देखने पहुंचे थे।
राजस्थान रॉयल्स का शेड्यूल
- 30 अप्रैल – मुंबई इंडियंस बनाम राजस्थान रॉयल्स, मुंबई (शाम साढ़े सात बजे)
- 5 मई – राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस, जयपुर (शाम साढ़े सात बजे)
- 7 मई – राजस्थान रॉयल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, जयपुर (शाम साढ़े सात बजे)
- 11 मई – कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता (शाम साढ़े 7 बजे)
- 14 मई – राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, जयपुर (दोपहर 3:30 बजे)
- 19 मई – पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स, धर्मशाला (शाम साढ़े सात बजे)
ये खबर भी पढ़ें....
जयपुर में धोनी के आखिरी मैच से पहले विवाद खत्म:खेल विभाग ने SMS स्टेडियम में निर्माण की राजस्थान रॉयल्स को दी मंजूरी
राजस्थान में आईपीएल के आयोजन को लेकर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। आईपीएल के पहले मैच में सवाई मानसिंह स्टेडियम में किए गए निर्माण को लेकर खेल मंत्री ने अवैध बताते हुए स्टेडियम के एक स्टैंड को सीज कर दिया था।
वहीं, गुरुवार को होने वाले दूसरे मैच से पहले निर्माण की स्वीकृति लेने की बात कही थी। मैच से पहले खेल विभाग ने राजस्थान रॉयल्स को स्टेडियम में हुए निर्माण की स्वीकृति दे दी है। (यहां पढ़ृें पूरी खबर)