वुमन इंडियन टीम ने पाकिस्तान को हराकर कीर्तिमान रचा है। सोमवार को वुमन प्रीमियर लीग का ऑक्शन भी हुआ। इस बीच राजस्थान की एक 14 साल की लड़की का वीडियो सामने आया है। वीडियो में लड़की क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव की तरह चौके-छक्के मार रही है। वीडियो बाड़मेर जिले के शिव शेरपुरा कानासर गांव का है। भास्कर टीम इस लड़की के गांव पहुंची।
छक्के-चौके लगा रही ये लड़की 14 साल की मूमल मेहर है। 8वीं क्लास में पढ़ती है। पिता मठार खान किसान है। घर की हालत भी काफी खराब है। खेलने के लिए जूते भी नहीं। मकान पक्का तो है, लेकिन अधूरा बना हुआ है।
परिवार की इतनी कमाई भी नहीं है कि बेटी को क्रिकेट की सही ट्रेनिंग दिला सकें। फिलहाल स्कूल के ही टीचर रोशन खान मूमल के कोच है। जो उन्हें क्रिकेट की बारीकियों के बारे में बताते हैं। रोज तीन से चार घंटे प्रैक्टिस कराते हैं।
मूमल को घर के कामों में भी हाथ बंटाना पड़ता है। बकरियां चरानी पड़ती है। मां का हाथ भी बंटाना पड़ता है। आगे पढ़िए बल्ले से कमाल कर रही मूमल से बातचीत...
राजकीय प्राथमिक स्कूल कानासर में क्रिकेट प्रैक्टिस करती मूमल।
मैं इंडियन क्रिकेटर सूर्यकुमार की बैटिंग देखती हूं। उनको देखकर लंबे-लंबे शॉट लगाने की कोशिश करती हूं। रोजाना तीन- चार घंटे खेलती हूं। हमें रोशन भाई प्रैक्ट्रिस करवाते हैं। हाल ही में ग्रामीण ओलिंपिक में ग्राम पंचायत से जिला स्तर तक खेले । फाइनल मैच में कड़े मुकाबले में हमारी टीम हार गई। हमारे गांव की क्रिकेटर अनीसा है। जो मेरी चचेरी बहन है। मुझे क्रिकेट के टिप्स देती है। अनीसा और मैंने ग्रामीण ओलिंपिक में साथ में खेला है। जब भी मौका मिलता है, तब स्कूल से बाहर खेल मैदान में खेलती हूं। क्रिकेट के लिए इतना प्रेम है कि वह लड़कों के साथ खेलती है।
गांव में बना मूमल का घर। जो फिलहाल पूरी तरह नहीं बना है। पिता किसान है। किसी तरह परिवार को गुजारा करते हैं।
मूमल ने कहा- मैं 9 साल की थी, तब मैं अनीसा के साथ क्रिकेट खेलती थी। जब अनीसा का अंडर 19 राजस्थान टीम में चयन हुआ तो मेरी रूचि बढ़ गई। सूर्यकुमार को बैटिंग करते देखा तो गांव के बच्चों के साथ-साथ बैट- बॉल लेकर उसी तरह खेलने की प्रैक्टिस करती हूं। छोटी-मोटी चोट लगी थी, लेकिन मेरे जुनून के आगे वो चोट बिल्कुल छोटी थी।
बैटिंग के साथ मूमल तेज गेंदबाजी भी करती है। मूमल नंगे पैर ही प्रैक्टिस करती है।
मूमल के स्कूल में टीचर और कोच रोशन खान ने बताया- मूमल के खेल का वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। मूमल के वीडियो को हर कोई सोशल साइट्स पर पोस्ट कर रहा है। अब हो सकता है कि मूमल को आगे कोई प्लेटफॉर्म पर जगह भी मिल जाए। सरकार से यह उम्मीद है कि 14 साल की उम्र में अच्छा खेल रही है। उसे आगे खेलने का मौका देना चाहिए। घर की स्थिति इतनी अच्छी नहीं है। थोड़ा सपोर्ट मिल जाएगा तो इंडिया तक खेल लेगी। गांव के साथ पूरे देश का नाम रोशन करेगी।
अपने कोच रोशन खान के साथ मूमल। जो उन्हें काफी समय से ट्रेनिंग दे रहे हैं।
कोच ने बताया- मूमल सुबह 8 से 9 बजे तक और शाम 4 से 6 बजे तक क्रिकेट प्रैक्टिस करती है। ग्रामीण ओलिंपिक में मूमल का अच्छा प्रदर्शन रहा था। सेमीफाइनल मैच में 25 रन बनाकर नाबाद रही थी। चार मैच में 7 विकेट भी लिए थे। दो कैच पकड़े थे। फिल्डिंग से बहुत सारे रन भी बचाए। फाइनल मैच में हम बायतु से हार गए थे।
कानासर गांव की अनीसा को देखकर क्रिक्रेट खेलने की रूचि जागी। अनीसा मूमल की चचेरी बहन है।
चचेरी बहन खेल चुकी अंडर 19 ट्रॉफी
बता दें कि मूमल की चचेरी बहन अनीसा का चैलेंजर क्रिकेट ट्रॉफी अंडर-19 में चयन हुआ था। 27 अगस्त को जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में हुए ट्रायल में सिलेक्शन बतौर गेंदबाज हुआ था। अनीसा समाज और जिले की पहली बेटी हैं, जो स्टेट टीम के लिए क्रिकेट खेल चुकी हैं।
मूमल के पास क्रिकेट खेलने के लिए जूते भी नहीं है। घर से 3 किलोमीटर दूर स्कूल जाती है।
मूमल के चाचा रज्जाक मेहर ने बताया- मूमल के सात बहनें और दो भाई है। मूमल घर से तीन किलोमीटर दूर पैदल स्कूल जाती है। क्रिकेट प्रैक्टिस करती है। फिर घर आती है।
आम आदमी पार्टी(AAP) की स्वाति मालीवाल ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा- ये वीडियो राजस्थान का बताया जा रहा है। जिस तरह ये बेटी शॉट्स लगा रही है, इसकी बैटिंग में सूर्यकुमार यादव की झलक है। ऐसे टैलेंट को प्रमोट कर अच्छी ट्रेनिंग मिलनी चाहिए। अशोक गहलोत जी, इस बच्ची के टैलेंट को सही मंच दिलाएं, जिससे ये एक दिन देश की जर्सी पहने।
सांसद पीपी चौधरी ने भी मूमल के बारे में ट्वीट किया।
सांसद सहित सोशल मीडिया यूजर डाल रहे पोस्ट
14 साल की मूमल का वीडियो जिसने भी देखा हर किसी ने उस वीडियो को अपने-अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डाला। सांसद पीपी चौधरी ने लिखा कि जुनून हो तो धोरों में से भी हीरा निकल सकता है। बेटियां तो भी किसी हीरे से कम नहीं है। बाड़मेर के एक गांव की प्रतिभा-वाह! वहीं यूजर्स लिख रहे हैं राजस्थान की धोरों वाली धरती में उग रही सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल जैसी प्रतिभाएं। पहचान और जरूरी संसाधनों का इंतजार।
मंत्री कैलाश चौधरी ने भी मूमल का वीडियो शेयर किया।
इंस्टा पर डालती है वीडियो
वहीं, मूमल का एक इंस्टाग्राम अकाउंट भी है। इस अकाउंट पर वो अपनी बैटिंग और बॉलिंग के वीडियो शेयर करती हैं। इन वीडियो में वे अपने स्कूल में प्रैक्टिस करती भी दिख रही है। साथ ही गेंदबाजी भी करते नजर आ रही है। उसके इस पेज पर 12 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हो गए हैं, जो लगातार बढ़ रहे हैं।
ये भी पढ़ें
गलियों में लड़कों के साथ क्रिकेट खेलती थीं:मां क्रिकेट के खिलाफ थी, लेकिन बल्ला नहीं छोड़ा, अब इंडिया ए टीम में सिलेक्ट
जोधपुर के ओसियां से ताल्लुक रखने वाली 23 साल की दिशा कासट जल्द ही भारतीय वुमन क्रिकेट टीम 'ए' में अपने बल्ले का दम दिखाती नजर आएंगी। दिशा माहेश्वरी समाज के कार्यक्रम में हिस्सा लेने जोधपुर आई थीं। 2021 में दिशा का चयन महिला क्रिकेट टीम (इंडिया ए) में हुआ है। नवंबर 2022 में रायपुर छत्तीसगढ़ में खेली गई वुमेंस चैलेंजर ट्रॉफी T20 में दिशा हाईएस्ट स्कोरर रहीं हैं। दिशा के दादा-परदादा ओसियां (तिवरी मथानिया) के निवासी थे। वह खुद को गर्व से मारवाड़ी कहती हैं। दिशा कासट ने जोधपुर में दैनिक भास्कर से खास बातचीत की। (पूरी खबर पढ़ें)