2022 टी-20 वर्ल्ड कप की अंतिम-4 टीमें तय हो चुकी हैं। 9 नवंबर को न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान और 10 नवंबर को भारत बनाम इंग्लैंड सेमीफाइनल मैच होंगे। भारत, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड का सेमीफाइनल में पहुंचना उम्मीद के मुताबिक रहा लेकिन, पाकिस्तान की टीम बहुत मुश्किल से यहां तक पहुंच पाई है। एक समय PAK को रेस से बाहर माना जाने लगा था। टीम के स्टार खिलाड़ी कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान पूरी तरह फेल रहे। मिडिल ऑर्डर में हैदर अली, फखर जमान और आसिफ अली भी कुछ खास नहीं कर सके।
यहां से चार खिलाड़ियों ने टीम की नैया पार लगाई। ये चार सितारे बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद, ऑलराउंडर शादाब खान, तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद हारिस हैं। इस स्टोरी में हम जानेंगे कि इन चारों ने कैसे एक समय होड़ से बाहर लग रही पाकिस्तानी टीम को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया। पहले हमारे इस पोल में अपनी राय दे दीजिए...
सबसे पहले सुपर-12 के ग्रुप-2 में पाकिस्तान की पोजीशन देखिए...
शुरुआत शादाब खान की परफॉर्मेंस के साथ
2022 टी-20 वर्ल्ड कप में शादाब खान PAK टीम के बेस्ट परफॉर्मर रहे। उन्होंने ग्रुप स्टेज के 5 मैच में 10 विकेट लिए। महज 6.22 के इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी की। जिम्बाब्वे और नीदरलैंड के खिलाफ 3-3 विकेट लिए। बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के खिलाफ पार्टनरशिप ब्रेकर का रोल निभाते हुए उन्होंने अपने पहले ही ओवर में 2-2 विकेट निकाल दिए।
इतना ही नहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ अहम मुकाबले में शादाब ने 22 बॉल पर 52 रन की पारी भी खेली। पाकिस्तान मिडिल ऑर्डर की कमान संभालते हुए उन्होंने टूर्नामेंट में 177.27 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की।
शादाब क्यों कर पाए शानदार प्रदर्शन
पार्टनरशिप ब्रेकर गेंदबाज हैं। साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ वे इसे दिखा चुके हैं। किफायती गेंदबाजी कर अहम मौकों पर विकेट भी लेते हैं। तेज बल्लेबाजी की खासियत उन्हें एक खतरनाक ऑलराउंडर बनाती है।
भारत के लिए कितना बड़ा खतरा
अगर भारत और पाकिस्तान की टीमें सेमीफाइनल मुकाबला जीतकर फाइनल में पहुंचती है तो शादाब खान टीम इंडिया के लिए चुनौती बन सकते हैं। वे लेग स्पिनर हैं और ज्यादातर तेज गुगली करते हैं। भारत के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज खासकर विराट कोहली गुगली के सामने परेशान होते हैं। सूर्यकुमार यादव शादाब की काट साबित हो सकते हैं। शादाब की एक बड़ी कमजोरी यह है कि अगर स्पेल की शुरुआत में उन्हें विकेट नहीं मिलते हैं तो फिर वे महंगे होने लगते हैं। भारतीय बल्लेबाज उनकी इस खामी का फायदा उठा सकते हैं।
अब इफ्तिखार अहमद की परफॉर्मेंस
इस टी-20 वर्ल्ड कप में 3 पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने मिलकर कुल 4 फिफ्टी लगाईं। इनमें दो फिफ्टी इफ्तिखार अहमद ने जमाए हैं। भारत के खिलाफ टॉप ऑर्डर फेल हो जाने के बाद उन्होंने 34 बॉल पर 51 रन बनाए थे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी अहम मैच में उन्होंने टीम को शुरुआती झटकों से उबारा था। पहले मोहम्मद नवाज और फिर शादाब खान के साथ पार्टनरशिप कर टीम को 180 रन के पार पहुंचाया। टूर्नामेंट के 5 मैचों में उन्होंने 131.03 के स्ट्राइक रेट से 114 रन बनाए हैं।
इफ्तिखार ऑफ-स्पिन बॉलिंग भी कर लेते हैं। बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी लीग मैच में उन्होंने 3 ओवर में 15 रन देकर हाफ सेंचुरी जमाने वाले नजमुल हसन शांतो का विकेट लिया था। न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में वह बैटिंग और बॉलिंग दोनों से इम्पॉर्टेंट साबित होंगे।
इफ्तिखार की मजबूती
स्पिनर्स को अटैक करते हैं। सेट होने पर बड़ी हिट लगाते हैं। लेग साइड और स्ट्रेट बाउंड्री की तरफ शॉट लगाना पसंद करते हैं।
भारत के लिए कैसे खतरा साबित हो सकते हैं इफ्तिखार
ग्रुप स्टेज में इफ्तिखार ही थे जिन्होंने बड़े स्ट्रोक्स के साथ फिफ्टी लगाकर टीम को भारत के खिलाफ सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था। एक वक्त लग रहा था कि पाकिस्तान 125 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएगी। टीम इंडिया को इफ्तिखार की कमजोरियों का कैश करना होगा। उन्हें स्ट्राइक से दूर रखना भी कारगर साबित हो सकता है।
मोहम्मद हारिस की परफॉर्मेंस
सुपर-12 स्टेज में पाकिस्तान के चौथे मैच में अपना वर्ल्ड कप डेब्यू करने वाले मोहम्मद हारिस ने सभी को चौंका दिया था। उन्होंने साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने 11 बॉल पर 28 रन की पारी खेली। इतना ही नहीं, बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी ग्रुप मैच में एक समय पाकिस्तान की टीम 128 रन का टारगेट चेज करने में फंस रही थी। टीम को 52 बॉल में 67 रन की जरूरत थी। तभी हारिस ने 18 बॉल पर 31 रन की पारी खेल टीम को 5 विकेट से जीत दिलाई थी।
टूर्नामेंट शुरू होने से पहले मोहम्मद हारिस टीम में शामिल नहीं थे। वे ट्रैवलिंग रिजर्व का हिस्सा थे। तीसरे मैच में फखर जमान इंजरी के चलते बाहर हुए और हारिस को मौका मिल गया। उन्होंने इस मौके को भुनाया और 2 मैचों में 203.44 के स्ट्राइक रेट से 59 रन बनाए।
हारिस की मजबूती
पहली बॉल से अटैक करते हैं। फास्ट बॉलर्स के खिलाफ जल्दी पोजीशन में आकर लंबे हिट्स लगाते हैं। अगर वे ओपनिंग करें तो सेमीफाइनल में पाकिस्तान को तेज शुरुआत देकर न्यूजीलैंड की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं।
भारत हारिस को कैसे संभाल सकता है
इस वर्ल्ड कप के 2 मैच में हारिस ने पेस बॉलर्स की पेस को उनके ही खिलाफ इस्तेमाल किया। स्ट्रोक के लिए जगह भी वो काफी जल्दी बनाते हैं। टीम इंडिया को उनकी इन दो कमजोरियों को कैश करना होगा। अगर हम स्पिनर को उनके खिलाफ लगाते हैं तो जल्द कामयाबी मिल सकती है।
शाहीन शाह अफरीदी की परफॉर्मेंस
शाहीन शाह अफरीदी टूर्नामेंट की शुरुआत में फॉर्म में नहीं दिख रहे थे लेकिन सुपर-12 स्टेज खत्म होते-होते वे पाकिस्तान के टॉप-परफॉर्मर बन गए। टूर्नामेंट के 5 मैचों में उन्होंने 6.21 के इकोनॉमी रेट 8 विकेट लिए हैं। इनमें साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 विकेट और बांग्लादेश के खिलाफ 4 विकेट शामिल हैं। उनके दोनों ही परफॉर्मेंस टीम के आखिरी 2 मैचों में आए।
टूर्नामेंट शुरू होने से पहले शाहीन इंजरी से जूझ रहे थे। इंजरी के चलते ही वे पिछले महीने UAE में खेले गए एशिया कप से भी बाहर हो गए थे। 2022 टी-20 वर्ल्ड कप के शुरुआती 3 मैचों में उन्हें एक ही विकेट मिला था। लेकिन आखिरी 2 मैचों में उनकी परफॉर्मेंस ने टीम को अब मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है।
शाहीन की मजबूती
नई गेंद से स्विंग कराते हैं और पावर-प्ले में ही विकेट लेकर विरोधी टीम की कमर तोड़ देते हैं। डेथ ओवर्स में यॉर्कर फेंकने के साथ मिडिल ओवर्स में रन नहीं देते। उनका फॉर्म में आना न्यूजीलैंड के टॉप-ऑर्डर बल्लेबाजों की परेशानी खड़ी कर सकता है।
भारत कैसे जवाब दे सकता है
नई गेंद से शाहीन ज्यादा खतरनाक हैं। टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर और कोच राहुल द्रविड़ इस फैक्ट को बहुत बेहतर जानते हैं। अच्छा होगा कि शाहीन के शुरुआती 2 ओवर्स को सावधानी के साथ खेला जाए। उनके साथ शुरुआत करने वाले दूसरे बॉलर को टारगेट कर शाहीन पर दबाव बनाया जा सकता है।
पाकिस्तान के सबसे बड़े तोप अब तक फुस्स
महज एक महीना पहले तक बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की जोड़ी को दुनिया की बेस्ट ओपनिंग जोड़ी कहा जा रहा था। इस वर्ल्ड कप में यह जोड़ी कुछ खास नहीं कर सकी। दोनों में से कोई एक भी फिफ्टी तक नहीं लगा सका। रिजवान का स्ट्राइक रेट 100 के करीब रहा, जबकि बाबर का बल्ला इस कदर खामोश है कि वो 61.90 के स्ट्राइक रेट को ही मैनेज कर पा रहे हैं। अब शाहिद आफरीदी मांग कर रहे हैं कि बाबर को नंबर तीन यानी वन डाउन आना चाहिए और उनकी जगह मोहम्मद हारिस को रिजवान के साथ ओपन करना चाहिए। देखना होगा कि मैनेजमेंट क्या फैसला करता है।
नीचे के ग्राफिक में देखें 2022 टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का सफर...
लगातार 3 जीत से अंतिम-4 में पहुंचे
टीम ने तीसरे मैच में कमबैक किया और नीदरलैंड को 91 रन पर ऑल आउट कर 6 विकेट से मैच जीत लिया। वर्ल्ड कप जीतने की फेवरेट मानी जा रही साउथ अफ्रीका टीम को पाकिस्तान ने अपने चौथे ग्रुप मैच में 33 रन से हराया।
सुपर-12 स्टेज के आखिरी दिन नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया। इस हार से साउथ अफ्रीका के अंतिम-4 में पहुंचने के चांस कम हुए। फिर ग्रुप स्टेज के अपने आखिरी मैच में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हरा दिया। इस जीत से पाकिस्तान ग्रुप-2 में दूसरी पोजिशन पर रहा और सेमीफाइनल में पहुंच गया। भारत पहले स्थान पर रहकर अंतिम-4 में पहुंचा था।