नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NSCL) ने 188 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के लिए 26 अक्टूबर यानी कल से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो रही है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट indiaseeds.com पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। भर्ती परीक्षा की संभावित तारीख 22 दिसंबर तय की गई है।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 12वीं/आईटीआई/ डिप्लोमा/बी.कॉम/ग्रेजुएट/बीई/बीटेक/बीएससी (एग्रीकल्चर)/MBA/PG डिग्री/ डिप्लोमा/पर्सनल मैनेजमेंट/एलएलबी/लेबल वेलफेयर/एम.एससी आदि की डिग्री होनी चाहिए।
आयु सीमा :
- ट्रेनी, सीनियर ट्रेनी, मैनेजमेंट ट्रेनी : अधिकतम 27 वर्ष
- असिस्टेंट मैनेजर : अधिकतम 30 वर्ष
- डिप्टी जनरल मैनेजर : अधिकतम 50 साल
- अधिकतम उम्र सीमा में आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी।
सैलरी :
- 24,616 - 1,41,260 रुपए प्रतिमाह।
- डिप्टी जनरल मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर के लिए बेसिक पे के अलावा डीए, एचआरए समेत अन्य अलाउंस भी दिए जाएंगे।
सिलेक्शन प्रोसेस :
- कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT)
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
- पर्सनल इंटरव्यू
ऐसे करें आवेदन :
- ऑफिशियल वेबसाइट www.indiaseeds.com पर जाएं।
- होमपेज पर करियर टैब पर क्लिक करें।
- इसके बाद एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें।
- फॉर्म भरें और सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- फॉर्म जमा करें और आगे की जरूरत के लिए प्रिंट लेकर रखें।
ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक
ऑनलाइन आवेदन लिंक
सरकारी नौकरी की ये खबरें भी पढ़ें...
1. छत्तीसगढ़ में SI सहित 341 पदों पर निकली भर्ती ; ग्रेजुएट्स को मौका, SC-ST को उम्र में छूट
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने सब इंस्पेक्टर, सूबेदार और प्लाटून कमांडर के 341 पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म में करेक्शन के लिए कोई फीस नहीं ली जाएगी। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को छत्तीसगढ़ का स्थाई निवासी होना चाहिए। पूरी खबर यहां पढ़ें
2. ग्रेजुएट्स के लिए पीजीटी, टीजीटी के 9389 पदों पर निकली भर्ती; एज लिमिट 40 वर्ष, सैलरी 95 हजार से ज्यादा
असम माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने टीजीटी और पीजीटी के नौ हजार से अधिक पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए ऑनलाइलन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट madhyamik.assam.gov.in पर जाकर करना है। पूरी खबर यहां पढ़ें