बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) की ओर से स्पोर्ट्स कोटे के तहत कॉन्स्टेबल (जीडी) के पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए आवेदन आज यानी 27 दिसंबर से शुरू हैं।
बीएसएफ कॉन्स्टेबल जीडी स्पोर्ट्स कोटा भर्ती के अंतर्गत 30 से अधिक खेलों को शामिल किया गया है। इनमें एथलेटिक्स, बॉक्सिंग, कुश्ती, हॉकी, फुटबॉल, कबड्डी, वॉलीबॉल, शूटिंग, तैराकी, योग समेत कई अन्य खेल शामिल हैं।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- 10वीं पास
- उम्मीदवारों ने इंटरनेशनल चैंपियनशिप में भाग लिया हो।
शारीरिक योग्यता :
- पुरुष : न्यूनतम लंबाई 170 सेमी
- सीना बिना फुलाए न्यूनतम 80 सेमी और फुलाकर 85 सेमी होना चाहिए।
- महिला : अधिकतम लंबाई 157 सेमी
एज लिमिट :
- न्यूनतम : 18 साल
- अधिकतम : 23 साल
- आयु की गणना 1 अगस्त 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी।
- आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
सैलरी :
- 21,700-69,100 रुपए प्रतिमाह
- केंद्रीय सरकार द्वारा दिए जाने वाले अलाउंस का लाभ भी मिलेगा।
सिलेक्शन प्रोसेस :
- उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करके डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।
- उसके बाद फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST)
- डिटेल्ड मेडिकल एग्जामिनेशन (DME) होगा।
ऐसे करें आवेदन :
- ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाएं।
- रजिस्ट्रेशन करके पासवर्ड के माध्यम से लॉग इन करें।
- मांगी गई डिटेल्स दर्ज करके डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- फॉर्म सब्मिट करें।
- इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।
ऑफिशियल वेबसाइट लिंक
ऑनलाइन आवेदन लिंक
---------------
सरकारी नौकरी की ये खबरें भी पढ़ें...
राजस्थान में प्रोटेक्शन ऑफिसर की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी; 24 दिसंबर से शुरू आवेदन, एज लिमिट 40 साल
राजस्थान के महिला एंव बाल विकास विभाग में प्रोटेक्शन ऑफिसर की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के लिए कल यानी 24 दिसंबर 2025 से आवेदन शुरू हो रहे हैं। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे। पूरी खबर यहां पढ़ें
भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर में ग्रेड ए ऑफिसर की भर्ती; स्टाइपेंड 74,000 रुपए, सैलरी 1 लाख 35 हजार तक
भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (BARC) ने साइंटिफिक ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू किए हैं। उम्मीदवार बार्क की ऑफिशियल वेबसाइट barc.gov.in के जरिए अप्लाई कर सकते हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें