प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय (DEE) असम ने लोअर प्राइमरी स्कूल और अपर प्राइमरी स्कूलों में 10,673 पदों पर भर्ती निकाली है। फिलहाल इस भर्ती का शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 8 नवंबर से होगी। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट dee.assam.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- उम्मीदवार को 30 सितंबर, 2025 तक सर्व शिक्षा अभियान (Samagra Shiksha Assam - SSA) के अंतर्गत संविदा (Contractual) या राज्य पूल (State Pool) शिक्षक के रूप में कार्यरत होना अनिवार्य है।
- उम्मीदवार ने 30 सितंबर, 2025 तक कम से कम 3 वर्ष की निरंतर सेवा पूरी कर ली होनी चाहिए।
- अभ्यर्थी केवल उसी पद श्रेणी में आवेदन कर सकेगा, जिस पर वह वर्तमान में कार्यरत है, और वह भी केवल एक ही पद के लिए आवेदन कर पाएगा।
एज लिमिट :
जारी नहीं
सिलेक्शन प्रोसेस :
मेरिट बेसिस पर
सैलरी :
- 14,000 से 70,000 रुपए प्रति माह
- अन्य अलाउंस का लाभ भी मिलेगा
जरूरी डॉक्यूमेंट्स :
- पासपोर्ट साइज फोटो
- एचएसएलसी एडमिट कार्ड
- एचएसएसएलसी मार्कशीट और सर्टिफिकेट
- उच्च शिक्षा की कोई अन्य मार्कशीट
- विशेष शिक्षा में बी.एड. का स्कोरकार्ड (आरसीआई द्वारा मान्यता प्राप्त)
- असम के स्थायी निवासी के समर्थन में डॉक्यूमेंट्स
- एटीईटी/सीटीईटी का सर्टिफिकेट और मार्कशीट
- दिव्यांग उम्मीदवारों को सरकारी प्राधिकारी द्वारा जारी दिव्यांगता प्रमाण पत्र अटैच करना होगा
- निदेशक, सैनिक कल्याण बोर्ड द्वारा जारी भूतपूर्व सैनिकों का सर्टिफिकेट
- कार्य अनुभव प्रमाण पत्र (यदि कोई हो)
ऐसे करें आवेदन :
- ऑफिशियल वेबसाइट dee.assam.gov.in पर जाएं।
- ऊपर स्क्रॉल करें, ' एसएसए टीचर रिक्रूटमेंट ' लिंक पर क्लिक करें।
- ' डायरेक्ट लिंक ' पर क्लिक करें।
- एक नया वेब पेज खुलेगा ।
- पासपोर्ट आकार का फोटो, सिग्नेचर सहित अन्य डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें ।
- फीस का भुगतान करके फॉर्म सब्मिट करें।
- इसका प्रिंटआउट निकाल कर रखें।
ऑफिशियल वेबसाइट लिंक
ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक
सरकारी नौकरी की ये खबरें भी पढ़ें
राजस्थान में स्टैटिकल ऑफिसर के 113 पदों पर निकली भर्ती ; आवेदन आज से शुरू, एज लिमिट 40 साल
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने स्टैटिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार RPSC की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें
IRCTC ने 64 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन किया जारी; 8 नवंबर से आवेदन, बिना एग्जाम के सिलेक्शन
भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम यानी आईआरसीटीसी (IRCTC) ने हॉस्पिटैलिटी मॉनिटर के 64 पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट irctc.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें
खबरें और भी हैं...